नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि राजकुमार आनंद के साथ हमारी सहानुभूति है. बहुत दबाव में गए हैं वो, ED का दबाव था उन पर, हर व्यक्ति मनीष सिसोदिया नहीं हो सकता. हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं हो सकता, हर व्यक्ति सत्येंद्र जैन नहीं हो सकता. जो हर मुश्किल के बावजूद आम आदमी पार्टी के साथ सच्चाई के साथ टिका रहे. आतिशी ने ये बात गोविंदपुरी इलाके में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कही.
आतिशी ने यह भी कहा, "सारी दिल्ली को पता है कि अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल वो शख्स हैं जो दिल्ली वालों को फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल मोहल्ला क्लीनिक देते हैं. दिल्ली वालों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बहुत रोष है बहुत गुस्सा और दिल्ली वाले इस बार अपना रोष आम आदमी पार्टी को वोट देकर दिखायेंगे, झाड़ू के बटन पर दबाकर अपना गुस्सा जताएंगे." मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर आतिशी ने कहा कि सबको पता है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, नवंबर के महीने में उनके घर 23 घंटे की रेड होती है और लगातार उन पर दबाव बनाया जाता है.
बता दें कि आतिशी आम चुनावों के मद्देनजर डॉर टू डॉर कैंपेन कर रही हैं. वो लोगों के घर जाकर उन्हें बता रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनैतिक साजिश का हिस्सा है.