दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी बोलीं- ईडी के डर से राजकुमार ने दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री का पलटवार- कोई डर नहीं था - Atishi on Rajkumar Anand - ATISHI ON RAJKUMAR ANAND

Atishi on Rajkumar Anand: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर कहा है कि वो बहुत दबाव में थे, ईडी के दवाब में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. आतिशी ने कहा कि हमारी सहानुभूति उनके साथ है, जबकि राजकुमार आनंद कह रहे हैं कि मैंने किसी दबाव में इस्तीफा नहीं दिया. राजकुमार आनंद काफी तीखे स्वर में मीडिया से बात करते सुनाई पड़े.

राजकुमार आनंद के इस्तीफे
राजकुमार आनंद के इस्तीफे

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि राजकुमार आनंद के साथ हमारी सहानुभूति है. बहुत दबाव में गए हैं वो, ED का दबाव था उन पर, हर व्यक्ति मनीष सिसोदिया नहीं हो सकता. हर व्यक्ति संजय सिंह नहीं हो सकता, हर व्यक्ति सत्येंद्र जैन नहीं हो सकता. जो हर मुश्किल के बावजूद आम आदमी पार्टी के साथ सच्चाई के साथ टिका रहे. आतिशी ने ये बात गोविंदपुरी इलाके में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कही.

आतिशी ने यह भी कहा, "सारी दिल्ली को पता है कि अरविंद केजरीवाल को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल वो शख्स हैं जो दिल्ली वालों को फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल मोहल्ला क्लीनिक देते हैं. दिल्ली वालों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बहुत रोष है बहुत गुस्सा और दिल्ली वाले इस बार अपना रोष आम आदमी पार्टी को वोट देकर दिखायेंगे, झाड़ू के बटन पर दबाकर अपना गुस्सा जताएंगे." मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर आतिशी ने कहा कि सबको पता है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, नवंबर के महीने में उनके घर 23 घंटे की रेड होती है और लगातार उन पर दबाव बनाया जाता है.

बता दें कि आतिशी आम चुनावों के मद्देनजर डॉर टू डॉर कैंपेन कर रही हैं. वो लोगों के घर जाकर उन्हें बता रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनैतिक साजिश का हिस्सा है.

राजकुमार आनंद का पलटवार
वहीं, राजकुमार आनंद का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा, "मैंने किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं दिया. ना ही ईडी के डर से ये इस्तीफा दिया है." उन्होंने बताया, "ईडी के स्टेटमेंट में मेरे खिलाफ एक रुपए के भी भ्रष्टाचार नहीं है. अगर मैं झूठ की राजनीति करता तो मैं वहीं होता जहां परसो था."

उन्होंने सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधा और कहा कि कल सौरभ भारद्वाज ने कहा बेचारा, दलित...क्या दलित कमजोर होता है. गलत बात है उनकी, उनको ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं दलितों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा.

वहीं, बीजपी में जाने की खबरों पर राजकुमार आनंद ने कहा, 'मैं आप के साथ हूं'.

ये भी पढ़ें-AAP ने राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर BJP को घेरा, कहा- ED के डर से दिया इस्तीफा

Last Updated : Apr 11, 2024, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details