नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी व ईडी पर जमकर निशाना साथा. आतिशी ने कहा कि ईडी अगर स्वतंत्र जांच एजेंसी है तो देश को पांच सवालों का जवाब दे. आतिशी ने ईडी से पांच सवाल पूछे हैं. आतिशी ने कहा कि 21 मार्च 2024 को शराब नीति घोटाला मामले में मनी ट्रेल का पुख्ता सबूत सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत होने के आधार पर पिछले 16 दिन में ED ने कितने समन किये. ED ने कितने रेड किये. ईडी ने कितनी गिरफ्तारियां की.
उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि ED ने कुछ नहीं किया क्योंकि ये मनी ट्रेल शराब कारोबारी शरद रेड्डी से भारतीय जनता पार्टी के अकाउंट में जा रहे हैं.
उन्होंने ED से 5 सवाल किये हैं
1. पिछले 16 दिन में पुख्ता प्रमाण है कि साउथ के शराब कारोबारियों से 55 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी को दिये गये. ईडी ने इस पर क्या जांच की. कितने समन भेजे हैं कितनी रेड की है और कितनी गिरफ्तारियां की है.
2. जब सिर्फ मनी ट्रेल की आशंका पर आपने AAP के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में कहा कि AAP को आरोपी बनायेंगे. जब 55 करोड़ की मनी ट्रेल साउथ के शराब कारोबारियों से बीजेपी को जा रही है तो ED बीजेपी को आरोपी कब तक बनायेगा.
3. ईडी ये बताए कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को समन कब जायेगा, उनके यहां रेड कब होगी और उनकी गिरफ्तारी कब होगी
4. क्या ईडी BJP की सहयोगी पार्टीकी जांच करेगी.
5. चुनाव में हो रहे खर्च की ईडी जांच कर रही है.