नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार की दो योजनाओं पर उन्हीं के विभाग ने अवैध करार दिया और इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों से अपील की है कि वह सोच समझकर ही इस योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन करें. क्योंकि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सवाल उठाए.
बीजेपी ने अफसरों पर दबाव बनाकर झूठी सूचना जारी करवाई :आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, बीजेपी ने कुछ अफसरों पर दबाव बनाकर आज अखबारों में झूठी सूचना जारी करवाई है. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपए देने का प्रस्ताव तो कैबिनेट में पास भी हो चुका है और उसका नोटिफिकेशन भी किया जा चुका है. इसके बावजूद ये पब्लिक नोटिस निकाला गया.
आतिशी ने किया संबंधित अधिकारियों पर पुलिस कार्रवाई का दावा
सीएम आतिशी ने दावा किया है कि इस नोटिस के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी.
फ्री बस मामले में एजेंसियां झूठा केस करने की कर रही तैयारी:आगे आतिशी ने कहा, "हमें यह पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में फर्जी केस के माध्यम से दिल्ली में महिलाओं की जो फ्री बस यात्रा चल रही है, उसको रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हमने आज तक हमेशा ईमानदारी से काम किया है, और ईमानदारी से काम करेंगे. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी एजेंसियां मुझ पर झूठा केस कर सकती हैं, मुझे गिरफ्तार कर सकती हैं आखिरकार सच्चाई सामने आ जाएगी. मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. जैसे हमारे पार्टी के अन्य नेताओं को फर्जी केस कर जेल भेजा और जब सच्चाई सामने आई और एक-एक कर सबको बेल मिली, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इन्होंने गिरफ्तार भी किया तो जो न्याय व्यवस्था है उनके झूठे केस के बाद भी हमें जरूर जल्द बेल मिलेगी."
बीजेपी ने दस सालों में सिर्फ केजरीवाल को गाली दी है :अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा को रोकने के लिए सीएम आतिशी के खिलाफ एक फर्जी केस करने वाला है और इस केस में उन्हें गिरफ्तार करने की योजना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगने लगा है कि वह बुरी तरह हार रही है. पिछले 10 साल के कार्यकाल में 10 साल केंद्र में बीजेपी की भी सरकार रही है और 10 साल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रही है. उनके पास कोई विजन नहीं है. वह नहीं बता पा रहे हैं कि वह उन्होंने क्या काम किया? वह नहीं बता पा रहे हैं कि वह सरकार में आएंगे तो क्या काम करेंगे? उन्होंने सिर्फ केजरीवाल को गाली देने का काम किया है.
'बीजेपी के पास ना सीएम चेहरा ना ही कोई प्रत्याशी':सीएम आतिशी ने कहा बीजेपी के पास सीएम चेहरा नहीं है. उनके पास कोई प्रत्याशी नहीं है. उनके पास कोई एजेंडा नहीं है चुनाव लड़ने के और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी पॉजिटिव अभियान चला रही है. हम यह बता रहे हैं कि 10 साल में हमने यह काम किया है. स्कूल शानदार बनाए हैं. बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम किया है. आम लोगों के इलाज का इंतजाम किया है. अस्पताल अच्छे किए. मोहल्ला क्लीनिक अच्छे बनाएं. बिजली 24 घंटे की, बिजली फ्री की, पानी की व्यवस्था की. घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया.
AAP अपने कामों के आधार पर मांग रही जनता से वोट : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार नेमहिलाओं की बस यात्रा फ्री की, बुजुर्गों के लिए हमने तीर्थ यात्रा फ्री की. हमने इतने सारे काम किए इसलिए हम कह रहे हैं कि हमें वोट दो. आगे केजरीवाल बोले, आने वाले समय में हम महिलाओं को 2100 रुपए देंगे. बुजुर्गों को फ्री में इलाज करेंगे, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट हो, हम यह काम करेंगे. हमें इन कामों पर वोट दो. हम अपने कामों पर वोट मांग रहे हैं वह केवल गालियों पर वोट मांग रहे हैं.
24 दिसंबर तक 12.50 लाख महिला सम्मान योजना में हुआ रजिस्ट्रेशन :केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले दिनों दो योजनाएं शुरू की. मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना जिसके तहत महिलाओं को 2100 दी जाएगी. दिल्ली की कैबिनेट हजार रुपए की योजना मंजूर कर चुकी है. इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है. हमने यह ऐलान किया है कि इसे बढ़ाकर 2100 कर दिया जाए. इस तरह से बुजुर्गों के लिए हमने संजीवनी योजना ऐलान किया कि 60 साल से ऊपर के लिए बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त करेंगे. चाहे सरकारी हो या निजी अस्पतालों में. केजरीवाल बोले कि इसमें जबरदस्त भीड़ लग रही है. कल रात तक लगभग 12.50 लाख महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके थे और दो लाख रजिस्ट्रेशन संजीवनी योजना के तहत हो चुके हैं. इस सबसे भाजपा बुरी तरह बौखला गई है.
आप नेताओं पर होगी रेड और किया जाएगा गिरफ्तार : प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, अभी तीन और चार दिन पहले हमें सूत्रों से पता चला कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स तीनों एजेंसियों की मीटिंग हुई है और उसे मीटिंग में ऊपर से आदेश आया है की कुछ भी फर्जी केस करके दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार कर लो. केजरीवाल बोले यह मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन तीनों एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली के सीएम के फर्जी केस बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
महिलाओं के फ्री बस योजना को बीजेपी चाहती है रोकना :उन्हें यह भी कहा गया है कि उनकी गिरफ्तारी के पहले आम आदमी पार्टी के सभी सीनियर लीडर पर आने वाले दिनों पर रेड होगी. मेरे ऊपर रेड होगी, मनीष जी के ऊपर रेड होगी हमारे सब के ऊपर रेड होगी. उनका मकसद है हमें चुनावी तैयारी जो हम कर रहे हैं इससे हमें डिस्ट्रैक्ट कर दें. हमारा दिमाग दूसरी तरफ उलझा रहे, ऐसा सुनने में आया कि ट्रांसपोर्ट विभाग में कोई फर्जी केस किया जा रहा है उनका पूरा मकसद है यह किसी भी तरह से महिलाओं के फ्री बस योजना को रोकना चाहते हैं.