उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक के फाइनेंसर माशूक प्रधान समेत तीन की जमानत खारिज, जानिए इनका क्या है आपराधिक इतिहास - high court - HIGH COURT

माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर माशूक प्रधान समेत तीन को इलाहाबाद कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. इन तीनों को गैंगस्टर एक्ट में सजा में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 9:43 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर और कुख्यात अपराधी असरौली गांव के प्रधान माशूक उर्फ माशूकउद्दीन, बेटे शाहेजमा और भतीजे असलूब की गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने उनके वकील और अपर शासकीय अधिवक्ता नितेश कुमार श्रीवास्तव सुनने के बाद तीनों की जमानत अर्जी खारिज करते हुए दिया है.

तीनों को कौशाम्बी की विशेष अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में पांच साल कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है, जिसके खिलाफ तीनों ने अपील दाखिल की है. अपील में जमानत अर्जी प्रस्तुत कर जमानत पर रिहा करने की मांग की गई. अपर शासकीय अधिवक्ता नितेश श्रीवास्तव ने जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि तीनों अपीलार्थियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिनकी आधार पर विशेष अदालत ने उन्हें सजा सुनाई है. उन्होंने यह भी कहा कि तीनों आदतन अपराधी हैं और सभी का आपराधिक इतिहास है. डेढ़ दर्जन मुकदमों में आरोपी माशूक ने धूमनगंज में इंस्पेक्टर के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हालांकि अदालत ने उसे इस मामले में दोषमुक्त कर दिया था. इस घटना के बाद आशिक का क्षेत्र में ऐसा दबदबा बना कि आज तक उसके खिलाफ बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती. अकेले माशूकउद्दीन पर 16 संगीन मुकदमे दर्ज हैं. पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के असरौली गांव के प्रधान माशूकउद्दीन के परिवार के दस पुरुषों में नौ के खिलाफ विभिन्न थानों में 52 मुकदमे चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट में बेटों को देखने आने की चर्चा के बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता और जैनब की तलाश हुई तेज

Last Updated : Mar 23, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details