लखनऊ: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एएफआई) ने अगले चार वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश की ओलंपियन पूर्व एथलीट सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य नामांकित किया है.
एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन में उपाध्यक्ष और एएफआई की प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट के अनुसार सुधा सिंह के एथलीट आयोग में शामिल किया जाना इस खेल के लिए बेहतर साबित होगा. हम इसमें आपकी सक्रिय भागीदारी और अमूल्य योगदान की आशा करते हैं
पद्मश्री और अर्जुन एवार्डी सुधा सिंह को सदस्य बनाये जाने के लिये एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. आदिल सुमरीवाला ने भी पत्र जारी कर दिया है. सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य बनाये जाने पर अनेक खेल संघों के साथ एथलीट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने बधाई दी है. लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण के अनुसार सुधा सिंह का नामांकन एथलीट आयोग में किये जाने से प्रदेश के एथलीट जगत को बढ़ावा मिलेगा.
रायबरेली में बेहद साधारण परिवार में जन्म लेने वाली सुधा सिंह ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया है. मात्र 34 वर्ष की आयु में ही उनको खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान अर्जुन पुरस्कार के बाद पद्मश्री सम्मान मिला है. एथलेटिक जगत में रायबरेली एक्सप्रेस के नाम से विख्यात सुधा सिंह ने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के दम पर इस खेल में न सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि, दुनियाभर में देश का गौरव भी बढ़ाया.
लखनऊ के स्पोर्ट्स हास्टल में अपना खेल निखारने के बाद सुधा सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुधा सिंह ने करीब पांच वर्ष तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हास्टल में रहकर ट्रेनिंग की. अंतरराष्ट्रीय स्तर वर्ष 2009 में एशियन चैैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा. सुधा ने इसके बाद 2010 मेंं हुए एशियन खेल की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. 2013 एशियन चैैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीतने वाली सुधा ने 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में रजत पदक जीता. रियो 2012 तथा लंदन 2016 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली सुधा सिंह का अब एक ही लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक मैं भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
यह भी पढ़ें:कोहरे का असर पड़ने लगा विमान सेवाओं पर, लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच विमान डाइवर्ट, एक कैंसिल
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने धावक सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य नामांकित किया - RUNNER SUDHA SINGH
एएफआई ने अगले चार वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश की ओलंपियन पूर्व एथलीट सुधा सिंह को एथलीट आयोग का सदस्य नामांकित किया है.
धावक सुधा सिंह (Photo Credit- Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 15, 2024, 10:26 PM IST