हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अठगामा खाप की सरकार को चेतावनी, बोले- 'डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं, वरना उग्र आंदोलन की चिंगारी दादरी से होगी शुरू' - ATHGAMA KHAP WARNING TO GOVT

अठगामा खाप ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं, वरना आंदोलन उग्र होगा.

Athgama Khap warning to govt
Athgama Khap warning to govt (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 12:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 1:37 PM IST

चरखी दादरी:किसान आंदोलन के चलते किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं. ऐसे में उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. जिसके चलते खापों ने सरकार को चेतावनी दी है. अठगामा खाप ने कहा कि यदि केंद्र सरकार जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखते हुए तुरंत किसानों की मांगें पूरी करें और अनशन समाप्त कराएं. अन्यथा किसान आंदोलन बड़े स्तर पर दादरी जिला से चिंगारी शुरू कर देंगे. साथ ही खाप ने नशा मुक्ति, शिक्षा नीति के अलावा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया.

'तुरंत संज्ञान लें सरकार':अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक दादरी की अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी. खाप प्रधान रणवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कई अहम फैसलों पर मंथन किया गया. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए. अगर किसान नेता डल्लेवाल को कुछ हुआ तो खापों के सहयोग से किसान आंदोलन दोबारा शुरू कर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी.

Athgama Khap warning to govt (Etv Bharat)

'गांव-गांव पहुंचेंगी खाप':किसान आंदोलन की तैयारियों को लेकर खाप गांव-गांव पहुंचेंगे. खाप प्रधान रणबीर सिंह ने बताया कि बैठक में खाप द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, नशा मुक्ति के साथ-साथ शिक्षा नीति को लेकर जागरूक करेंगे. वहीं, गांवों में युवा संगठन कमेटियों का गठन कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे 80 वर्षीय किसान की मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में ली अंतिम सांस

ये भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद जयप्रकाश बोले- प्रदेश में आपदा बन चुका भ्रष्टाचार, बीजेपी करती है केवल इवेंट मैनेजमेंट

Last Updated : Jan 13, 2025, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details