हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बिखरी हैं अटल बिहारी वाजपेयी की यादें, एक अटल स्मृति का हर साल लाखों लोग करते हैं दीदार - ATAL BIHARI VAJPAYEE

हिमाचल में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इंजीनियरिंग का एक ऐसा नमूना भी बना है जिसे देखने हर साल लाखों लोग आते हैं.

हिमाचल और अटल बिहारी वाजपेयी
हिमाचल और अटल बिहारी वाजपेयी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 24 hours ago

शिमला/कुल्लू: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका हिमाचल प्रदेश से खास कनेक्शन रहा है और इसकी गवाही हिमाचल की वादियों में बिखरी उनकी कई यादें करती हैं.

हिमाचल में यहां है अटल जी का घर

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. लेकिन उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित प्रीणी गांव में भी घर बनवाया था. अटल बिहारी वाजपेयी जब भी प्रीणी गांव आते तो यहां वो कहानी और कविताएं लिखने में मशगूल हो जाते थे.

हिमाचल से अटल बिहारी वाजपेयी का रहा है खास कनेक्शन (Social Media)

अटल की कविताओं में हिमाचल

अटल बिहारी वाजपेयी एक शानदार वक्ता तो थे ही उनकी कविताओं के आज भी कई दीवाने हैं. हिमाचल को लेकर उनका प्यार कविताओं में भी नजर आता था. खासकर उनकी कविताओं में मनाली का जिक्र उनके लगाव को भी दर्शाता था. "बुलाती तुम्हें मनाली" और तंज कसती "मनाली मत जइयो गोरी राजा के राज में" काफी चर्चित रही हैं. उनकी कविताएं भी उनके हिमाचल प्रेम की ओर इशारा करती हैं.

पढ़ें:'अटल' है अटलजी की लिखी ये कविता, मनाली मत जइयो, गोरी राजा के राज में..

अटल टनल

मनाली को लाहौल स्पीति से जोड़ने वाली अटल टनल इंजीनियरिंग का ऐसा बेजोड़ नमूना है. जिसकी मिसाल दुनिया में कम ही मिलती है. दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी मोटर रोड टनल का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ही है. क्योंकि उन्होंने ही सबसे पहले इसे बनाने की पहल की थी. ये टनल हिमाचल के टशीदावा और अटल बिहारी वाजपेयी की दोस्ती की निशानी भी कही जाती है. हर साल लाखों लोग इस टनल से गुजरते हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की इस अटल याद का दीदार करते हैं.

ये भी पढ़ें:अटल और टशीदावा की दोस्ती की निशानी है अटल टनल

अटल टनल (ETV Bharat)

शिमला के रिज मैदान पर प्रतिमा

हिमाचल की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर महात्मा गांधी से लेकर लाला लाजपत राय और इंदिरा गांधी से लेकर हिमाचल निर्माता डॉ. वाई एस परमार की प्रतिमाएं भी लगी हैं. इस फेहरिस्त में सबसे नया नाम देश के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का है.

शिमला और मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं (ETV Bharat)

मनाली में भी है प्रतिमा

हिमाचल की राजधानी शिमला ही नहीं दुनियाभर में पर्यटन के लिए मशहूर मनाली के माल रोड पर भी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा है. वैसे भी मनाली से अटल बिहारी वाजपेयी का अलग लगाव था. जो उनकी जीवन यात्रा के साथ-साथ उनकी कविताओं में भी झलकता था.

मनाली में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान (ETV Bharat)

अटल के नाम पर पर्वतारोहण संस्थान

मनाली में स्थित पर्वतारोहण संस्थान में हर साल सैकड़ों पर्वतारोही तैयार किए जाते हैं जो इस क्षेत्र में देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करते हैं. इस संस्थान का नाम Atal Bihari Vajpayee Istitute of Mountaineering & Allied Sports है. इस संस्थान से जुड़े पर्वतारोही देशभर में आपदा या एमरजेंसी हालात में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हिमाचल में कई संस्थान हैं (ETV Bharat)

इसके अलावा भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कई स्कूल कॉलेज आदि हैं. इनमें कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में बनी भव्य इमारत अटल सदन, राजधानी शिमला के चमियाना में अटल सुपर स्पेशिएलिटी मेडिकल इंस्टीट्यूट, मंडी के नेरचौक में अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी शामिल है. वहीं हिमाचल में बीजेपी सरकार के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर योजनाओं की भी शुरुआत हुई जिनमें से अटल आदर्श विद्यालय जैसी योजनाएं शामिल है.

ये भी पढ़ें:साकम्मा की 20 साल बाद हिमाचल में हुई पहचान, वृद्धाश्रम में काट रही थी दिन, घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details