बिलासपुर :तोरवा थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के आवास से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के संदिग्ध फोटो की बरामदगी हुई थी.जिस पर पुलिस ने अपडेट जारी किया है. पुलिस ने इस मामले में जो जांच की है उसमें पता चला कि घर का स्वरूप बदलकर झाड़ फूंक की जा रही थी. लोगों में अंधविश्वास फैलाने का काम किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने टोनही प्रताड़ना के तहत कार्रवाई की है.
झाड़ फूंक वाले घर से मिले संदिग्ध फोटो :पुलिस के मुताबिक देवरी खुर्द क्षेत्र में विशेष समुदाय का व्यक्ति झाड़ फूंक का काम करता था. झाड़ फूंक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं. हिंदू संगठनों ने झाड़ फूंक को लेकर आपत्ति जताई थी.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और शिकायत दर्ज की. इस मामले में जो तथ्य सामने आए, उसमें सादिक रजा कादिर नाम का व्यक्ति अपने घर पर झाड़ फूंक करता था. सादिक के आवास से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के संदिग्ध फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. जिसमें कई संदेहास्पद निशान लगे थे. शिकायत के बाद सादिक रजा को हिरासत में लिया गया.