छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में अटल आवास बना झाड़ फूंक का अड्डा, टोनही अधिनियम के तहत कार्रवाई - झाड़ फूंक

Exorcism In Bilaspur तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द अटल आवास में झाड़ फूंक का मामला सामने आया.इस मामले में अटल आवास के अंदर अवैध निर्माण करके झाड़फूंक किया जा रहा था. साथ ही साथ कई लोगों की तस्वीरें भी मकान से बरामद हुई है,जिन पर निशान लगाए गए हैं. अब पुलिस ने मकान में झाड़फूंक करने वाले शख्स को हिरासत में लेकर टोनही अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

Exorcism In Bilaspur
अटल आवास को बनाया झाड़ फूंक का अड्डा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 2:41 PM IST

बिलासपुर :तोरवा थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के आवास से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के संदिग्ध फोटो की बरामदगी हुई थी.जिस पर पुलिस ने अपडेट जारी किया है. पुलिस ने इस मामले में जो जांच की है उसमें पता चला कि घर का स्वरूप बदलकर झाड़ फूंक की जा रही थी. लोगों में अंधविश्वास फैलाने का काम किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने टोनही प्रताड़ना के तहत कार्रवाई की है.

झाड़ फूंक वाले घर से मिले संदिग्ध फोटो :पुलिस के मुताबिक देवरी खुर्द क्षेत्र में विशेष समुदाय का व्यक्ति झाड़ फूंक का काम करता था. झाड़ फूंक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं. हिंदू संगठनों ने झाड़ फूंक को लेकर आपत्ति जताई थी.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और शिकायत दर्ज की. इस मामले में जो तथ्य सामने आए, उसमें सादिक रजा कादिर नाम का व्यक्ति अपने घर पर झाड़ फूंक करता था. सादिक के आवास से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के संदिग्ध फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. जिसमें कई संदेहास्पद निशान लगे थे. शिकायत के बाद सादिक रजा को हिरासत में लिया गया.

'' देवरीखुर्द अटल आवास में अवैध गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिली है. प्राथमिक जांच में पाया गया है कि आवंटित घर का स्वरूप बदलकर, उसमें झाड़ फूंक किया जा रहा था .लोगो में अंधविश्वास फैलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक प्रार्थी सामने आया. जिसने एक लिखित शिकायत तोरवा थाना में दी. उसने बताया कि भूत प्रेत का साया बोलकर उसे गुमराह किया गया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने टोनही अधिनियम तहत शिकायत दर्ज की है.'' पूजा कुमारी, सिटी कोतवाली सीएसपी

अवैध निर्माण करके खोली तंत्र की दुकान :बताया ये भी जा रहा है कि विशेष समुदाय के लोग आवास में झाड़ फूंक का काम करते थे. लेकिन तस्वीरों के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सादिक रजा को हिरासत में लिया. जो तस्वीरें उसके घर से बरामद हुई है,उसमें निशान लगाने का कारण भी सादिक से पूछा जाएगा.लेकिन जिस तरह से सरकारी आवास के अंदर अवैध निर्माण करके झाड़ फूंक का काम किया जा रहा था, वो कई सवाल खड़े कर रहा है. जिसकी जांच में पुलिस जुटी है.

सरगुजा में नाबालिग दरिंदगी और हत्या के केस की आईजी स्तर की टीम करेगी जांच
मंदिर दर्शन के बहाने ज्वेलरी शो रूम से लाखों की चोरी,पकड़े ना जाए इसलिए अपनाया ये तरीका
धमतरी में सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी का राज, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details