राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में आधी रात को 15 थानों की पुलिस ने होटल में मारी रेड, 16 युवतियां और 28 युवक डिटेन - Jaipur Police Raid at Hotel

जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में आधी रात के बाद 15 थानों की पुलिस ने एक बड़े होटल पर रेड मारी है. जहां पर होटल के मेनारी क्लब में काफी संख्या में युवक-युवतियां शराब पार्टी करते हुए मिले. पुलिस ने मौके से करीब 16 लड़कियां और 28 लड़कों को डिटेन किया है.

JAIPUR POLICE RAID AT HOTEL
होटल में जयपुर पुलिस का छापा (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 11:53 AM IST

होटल में जयपुर पुलिस का छापा (वीडियो : ईटीवी भारत)

जयपुर. राजधानी में देर रात तक क्लब और बार संचालित हो रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके में आधी रात के बाद 15 थानों की पुलिस ने एक बड़े होटल पर रेड मारी है. बीती रात को करीब 2:30 बजे अचानक 15 थानों की पुलिस राजा पार्क स्थित होटल रमाडा के मेनारी क्लब में पहुंची, जहां पर होटल के मेनारी क्लब में काफी संख्या में युवक-युवतियां शराब पार्टी करते हुए मिले. पुलिस ने मौके से करीब 16 लड़कियां और 28 लड़कों को डिटेन किया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम से सत्यापन करवाने के बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू चार्ज जोसेफ के मुताबिक रात 11 बजे के बाद शहर में नाइट क्लब चालू नहीं रख सकते. इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात तक होटल में क्लब और शराब पार्टी चल रही थी. शिकायत मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को मौके पर भेजकर शिकायत का सत्यापन करवाया गया. सत्यापन करने के बाद बीती रात को करीब 2:30 बजे 15 थानों की पुलिस ने रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस की कार्रवाई शनिवार सुबह तक जारी रही. रातों-रात पुलिस के अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी भेजा गया. होटल में करीब 16 लड़कियां और 28 लड़के शराब पार्टी, सिगरेट और हुक्के का उपयोग करते हुए पाए गए. कोटपा एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने बताया कि होटल के क्लब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. होटल में रात 2:30 तक डिस्को चल रहा था और शराब भी परोसी जा रही थी. शराब के साथ अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा था. संबंधित आदर्श नगर थाने को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई. कार्रवाई होने के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस को मौके पर बुलवाया गया.

इसे भी पढ़ें-क्लब में जमकर चले लात-घूंसे, पूर्व मंत्री के भतीजे पर मारपीट का आरोप, खाचरियावास बोले- सीसीटीवी फुटेज में परिवार का कोई सदस्य नहीं - Fight is Club

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक शहर में डिस्को, पब, बार रात 11:00 तक ही संचालित हो सकते हैं. इसके बाद इस तरह की गतिविधियों का संचालन नियमों के विरुद्ध है. जिस जगह पर खाने-पीने और बच्चों की मौजूदगी रहती है, वहां पर हुक्का पिलाना अवैध है. होटल, बार और पब को स्मोकिंग जोन अलग से रखना होता है. अगर कहीं पर भी अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details