वाराणसी :अब तक आपने अस्पताल की ओपीडी सुनी होगी, लेकिन पहली बार वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में भी अस्पताल की तरह ओपीडी का संचालन होने जा रहा है. खास बात यह है कि इस ओपीडी में शरीर की बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि भूत-भविष्य की परेशानियों का इलाज किया जाएगा. यहां पर लोगों को ज्योतिष के ज्ञान के आधार पर जानकारी दी जाएगी. जिससे लोग भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचने के उपाय कर सकेंगे. इस ओपीडी का नाम ज्योतिष ओपीडी है.
बता दें, आजकल लोग बहुत सी ऐसी समस्याओं से परेशान रहते हैं, जिनका समाधान किसी के पास नहीं होता है. ऐसे में यहां आध्यात्म की तरफ रुख करते हैं और ज्योतिष के माध्यम से ये पता लगाने की कोशिश करते हैं कि ऐसी परिस्थितियों की वजह क्या है. कुछ इसी तरह की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष ओपीडी या कहें कि ज्योतिष परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है. यहां लोग अपनी कुंडली के आधार पर परेशानियों को जान सकेंगे. इससे पहले बीएचयू में काफी समय से ज्योतिष की ओपीडी चल रही थी.
संभावित घटनाओं का हो सकेगा पूर्वानुमान :कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भारतीय विद्याओं का लक्ष्य है कि व्यक्ति के जीवन में सुविधा और सुरक्षा कैसे आए. उस दृष्टि से ज्योतिष भी एक माध्यम है जो संभावित घटनाओं का पूर्वानुमान करता है. संभावित घटनाक्रम का जब पूर्वानुमान हो तब उससे बचने के साथ सावधान होकर आगे बढ़ने का हमें रास्ता दिखाई देता है. इसलिए जो लोग किसी भी प्रकार से व्यथित हों, पीड़ित हों या जिनका लगता है कि मेरा समय प्रतिकूल है. तो समय की अनुकूलता और प्रतिकूलता बिना ज्योतिष के माध्यम से पता नहीं चल सकता है.