राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन एवं पीटीआई परीक्षा 2023: 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी, 27 से 29 तक कर सकते हैं आपत्ति - Model answer key released

सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी 27 से 29 जुलाई तक आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

Model answer key released
7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 6:58 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी कर दी गई हैं. अभ्यर्थियों को इन मॉडल उत्तर कुंजियां पर कोई आपत्ति है, तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 27 से 29 जुलाई तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जूलॉजी, गणित, ईएएफएम, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी और फिलॉसफी विषय की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी की हैं. आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रमानुसार ही प्रविष्टि करनी होगी. इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर कोई विचार नहीं होगा.

पढ़ें:असिस्टेंट प्रोफेसर स्क्रीनिंग टेस्ट 2021, कुल 14 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी - RPSC

परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर भी विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

पढ़ें:आरपीएससी : प्रतियोगी परीक्षाओं के इन 7 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजियां जारी - Model answer keys of rpsc

प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कल आपत्ति शुल्क ई-मित्र अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवाया जा सकेगा. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 27 से 29 जुलाई को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.inईमेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details