मेरठ : जिले में शुक्रवार को सुभारती यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्रोफेसर का शव कमरे में मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोफेसर के शव को कब्जे में ले लिया है. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रोफेसर ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है. सुसाइड नोट में लिखी हैंडराइटिंग का भी मिलान हो चुका है. पुलिस ने परिजनों को प्रोफेसर की मौत की सूचना दे दी है.
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat) मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश मुरैना स्थित जौरा निवासी दीपांशु शर्मा पुत्र हिमांशु शर्मा मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात था. दीपांशु पिछले 4 महीने से सुशांत सिटी में किराए के एक फ्लैट में रह रहा था. दीपांशु सुभारती विवि में पढ़ाते थे. दोस्त नितिन सांगवान ने पुलिस को बताया कि जब शाम साढ़े पांच बजे के करीब वो दीपांशु के फ्लैट पर उससे मिलने पहुंचे तो उसके फ्लैट का दरवाजा आधा खुला हुआ था.
किसी तरह का कोई लॉक नहीं था. नितिन ने बताया कि जैसे ही दरवाजा खोलकर नितिन ने फ्लैट में झांका तो अंदर दीपांशु मृत अवस्था में था. नितिन ने मामले की सूचना 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसएसपी मेरठ विपिन ताडा भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि दीपांशु का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी, जिसके कारण वो मानसिक तनाव में रहता था. उसके एक बेटी भी है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक युवक के आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें दीपांशु ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को लिखा है, हालांकि अभी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में 10वीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड जज की बेटी की मौत; पिता ने लगाया हत्या का आरोप, दामाद बोला- आत्महत्या की
यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, PRV जवान ने CPR देकर बचाई जान, जमकर हो रही सराहना