रांची: सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच हुई वार्ता में सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध 1 साल बढ़ाने और पुलिस बहाली में आरक्षण देने पर सहमति बन गई है. झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि 9 अगस्त से समाप्त हो रहा उनका अनुबंध 1 साल के लिए और बढ़ाया जाएगा. उनके वेतन भत्ते में 20% की बढ़ोतरी की जा रही है. इसके अलावा झारखंड पुलिस में होने वाली बहाली में उन्हें आरक्षण दिया जाएगा.
एक साल बढ़ाया जाएगा सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध (ईटीवी भारत) गेंद अब सहायक पुलिसकर्मियों के पाले में
सरकार से वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल वापस मोरहाबादी मैदान चला गया है. अब सहायक पुलिसकर्मियों को यह तय करना है कि वे सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के आधार पर अपना आंदोलन समाप्त करेंगे या आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे. सहायक पुलिसकर्मी अब आपस में बातचीत कर रहे हैं, जिसके बाद ही वे सरकार को बताएंगे कि उनका आंदोलन समाप्त हो रहा है या नहीं.
सुबह में हुई वार्ता
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. इससे पहले सरकार की ओर से डीजीपी की अध्यक्षता में सहायक पुलिसकर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया गया था. झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी मुख्यालय आरके मलिक, रांची डीसी समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता हुई. वार्ता में सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों के लिए संविदा बनाकर भर्ती में आरक्षण और वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. झारखंड पुलिस के एडीजी हेड क्वार्टर आरके मलिक ने कहा कि अगर सहायक पुलिसकर्मी शांतिपूर्ण तरीके से अपना धरना खत्म कर देते हैं तो उनकी मांगें जल्द मान ली जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर रांची में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन शुरू, मनरेगाकर्मियों ने निकाली वादा निभाओ रैली - Agitation In Ranchi
सहायक पुलिस जवान का आंदोलनः सोमवार को करेंगे सामूहिक अवकाश और मंगलवार को रांची में सीएम हाउस का करेंगे घेराव - Assistant Police Jawan
विधानसभा की दहलीज तक पहुंच गए आंदोलित सहायक पुलिसकर्मी, प्रशासन के छूटे पसीने - Assistant policemen