सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा अपडेट, दावा आपत्ति निराकरण कर लिखित परीक्षा का परिणाम सौंपा - Assistant Engineer Recruitment - ASSISTANT ENGINEER RECRUITMENT
सहायक अभियंता (इलेक्ट्रीकल) भर्ती परीक्षा (EBJE23) की लिखित परीक्षा का परीक्षा परिणाम को लेकर अपडेट सामने आया है. व्यापम ने उक्त परीक्षा के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर लिए है. लिखित परीक्षा का परिणाम कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड रायपुर को सौंप दिया है.
रायपुर :छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर ने सहायक अभियंता (इलेक्ट्रीकल) भर्ती परीक्षा (EBJE23) की लिखित परीक्षा का परिणाम कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) को सौंपा है. अब जिन अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिये पात्र पाया जाएगा, उन्हें कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा सूचना दी जाएगी.
मार्च में हुई थी सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा : कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड रायपुर से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक अभियंता (इलेक्ट्रीकल) के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 03 मार्च 2024 को प्रदेश के 08 जिला मुख्यालयों में किया गया था.
दावा/आपत्ति का किया गया निराकरण : उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया और दावा/आपत्ति 21 से 28 जून के बीच आमंत्रित की गई. इस दौरान प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों ने किया. जिसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार की गई.
लिखित परीक्षा का परिणाम सौंपा : लिखित भर्ती परीक्षा का परिणाम कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, रायपुर के अनुरोध पर सील बंद लिफाफे में उन्हें सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई अब कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) छत्तीसगढ़ स्टेंट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिये पात्र पाया जाएगा, उन्हें सूचना दी जाएगी.