कानपुर : शहर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय का 39वां दीक्षांत समारोह 28 सितंबर को विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि दीक्षांत समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पदक हासिल करने वाले सभी छात्राओं को जानकारी भी दे दी गई है. कुल 56 छात्राओं को मेधावी पदक दिए जाएंगे. इसमें 39 छात्राएं और 17 छात्र शामिल हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि 39 वें दीक्षांत समारोह में डिलीट की मानद उपाधि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी जाएगी. जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन डॉक्टर अभय जेरे मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मानद उपाधि देने के प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वीकार भी कर लिया है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह ; अनुष्का को चांसलर, अंशिका को वाइस चांसलर और आयुष को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल मिला - LUCKNOW UNIVERSITY CONVOCATION