देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा बजट सत्र की तैयारियां जोरों -शोरों से चल रही हैं. संभावना जताई जा रही है कि 17 फरवरी से बजट सत्र आहूत हो सकता है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. सरकार जन भावनाओं के अनुरूप बजट बनाने की कवायद में जुटी हुई है. अभी तक विधानसभा बजट सत्र की तिथि और जगह तय नहीं की गई है. उससे पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने राज्य सरकार से देहरादून में ही विधानसभा बजट सत्र करवाने का निवेदन किया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा उत्तराखंड के दोनों विधानसभा सदनों देहरादून और भराड़ीसैंण में ई- नेवा के तहत कार्य किया गया है. इसके जरिये इन्हें डिजिटल किया गया है. जिससे पेपरलेस विधानसभा सत्र संचालित किया जा सके. देश के तमाम राज्यों की विधानसभाएं, डिजिटल हो चुकी हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड की विधानसभाओं को भी डिजिटल कर दिया गया है. वर्तमान समय में देहरादून विधानसभा को डिजिटल बना दिया गया है. अभी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन डिजिटलाइज्ड नहीं हो पाया है. इसके साथ ही भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में साउंड भी काफी ईको करती है.