उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून सत्र की तैयारियों में जुटी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के दिए निर्देश - Monsoon Assembly Session - MONSOON ASSEMBLY SESSION

ASSEMBLY SPEAKER RITU KHANDURI विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज विधानसभा में सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और बिजली-पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं मुकम्मल करने की बात कही.

Assembly Speaker Ritu Khanduri organized a meeting
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आयोजित की बैठक (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 4:48 PM IST

देहरादून: 21 अगस्त से गैरसैंण स्थित विधानसभा में शुरू होने जा रहे मानसून सत्र की तैयारी में उत्तराखंड सरकार जुटी हुई है. इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने गैरसैंण में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं पर जानकारी ली और व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से मुकम्मल करने के निर्देश दिए .

गैरसैंण में 21 अगस्त से आयोजित होगा मानसून सत्र:उत्तराखंड में मानसून के दस्तक के बाद से ही लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौजूदा स्थिति यह है कि प्रदेश के तमाम क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसे में 21 अगस्त से गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर शासन-प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती मानसून भी है, जिससे तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराया जा रहा है, ताकि सैकड़ों की संख्या में गैरसैण की सुरक्षा में तैनात होने वाले जवानों और अन्य कर्मचारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

सभी सुविधाओं पर हुई चर्चा:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि 21 अगस्त से दर्शन में मानसून सत्र आयोजित होने जा रहा है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. साथ ही सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और विधायकों को दी जाने वाली सुविधाओं और बिजली-पानी समेत अन्य सुविधाओं को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की कार्रवाई सही ढंग से संचालित हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details