माता मनसा देवी मंदिर में अब वाहनों की पूजा का चार्ज हुआ कम, हनुमान वाटिका के लिए निकलेगा टेंडर - Mansa Devi Shrine Board Meeting - MANSA DEVI SHRINE BOARD MEETING
Mansa Devi Shrine Board Meeting: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को पंचकूला की प्रसिद्ध मंदिर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की बैठक की. इस बैठक में पुराने निर्णयों की समीक्षा की गई. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गये.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की 21वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी पूजा परिसर में लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए उच्च क्वालिटी का सामान उपयोग में लाया जाए.
30 सितंबर तक पूरा करें सड़क निर्माण का कार्य
ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के बाहरी रोगी विभाग का संचालन कार्य शुरू किया जा चुका है. इसके परिसर में वृद्ध आश्रम को जाने वाले मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य आगामी 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा माता मनसा देवी पूजा स्थल परिसर में संस्कृत गुरूकुल की स्थापना के लिए दी गई 2 करोड़ रुपए की राशि का सदुपयोग करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी इस राशि को निर्माण कार्य में लगाना सुनिश्चित करेगी.
माता मनसा देवी मंदिर के लिए निशुल्क मिलेगी भूमि
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि 4 कनाल 6 मरला भूमि माता मनसा देवी धार्मिक स्थल को देने पर एचएसवीपी प्रशासक से राशि ना लेने के लिए आवेदन किया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्य प्रशासक ने धार्मिक स्थल के लिए यह भूमि निशुल्क देने की बात कही है.
एमडीसी का सेफ हाउस बदलने के निर्देश
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एमडीसी परिसर में चल रहे सेफ हाउस को बदलने के लिए पुलिस आयुक्त पंचकूला से बात की. इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि तुरंत प्रभाव से सेफ हाउस बदल दिया जाएगा. बैठक में चण्डी भोज मटौर मंदिर को श्राईन बोर्ड के अधीन लाने के लिए गांव के लोगों की राय लेने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई. कमेटी की राय के बाद निर्णय केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा.
मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में शराब ठेके बंद
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता मनसा देवी कम्पलैक्स में चल रहे शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं. इसके स्ट्रक्चर को भी तोड़ दिया गया है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में मीट की दूकानें भी बंद कर दी गई हैं. कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की तर्ज पर इसको धार्मिक क्षेत्र घोषित कर शराब एवं मीट की दूकानें बंद कर दी गई हैं. सेक्टर-5 में एचएसवीपी की दूकानों को तोड़कर नई योजना तैयार की जाएगी, जिससे एमडीसी के आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाया जाएगा.
हनुमान वाटिका के लिए जुलाई में टेंडर
गुप्ता ने कहा कि हनुमान वाटिका के भव्य विकास के लिए जुलाई माह में टेंडर लगाए जाएगें. इसके लिए सलाहाकार नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान और ड्रांइग अनुसार ही कार्य किया जाएं. उन्होंने एमडीसी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने बारे जानकारी लेते हुए कहा कि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा होने की स्थिति में संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज एवं जेई की जिम्मेदारी तय की गई है. इसलिए मंदिर परिसर और वीआईपी गेट के सामने की भूमि जल्द खाली करवाई जाए.
श्राइन बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा वृद्ध आश्रम
गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में बनाए गए वृद्धाश्रम को श्राइन बोर्ड द्वारा चलाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने बोर्ड के 5 सदस्यों की कमेटी बनाने के निर्देश दिए. यह कमेटी इस वृद्ध आश्रम को चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आगामी माह में पूरा कर लिया जाएगा. कालका में काली माता मंदिर को जाने वाली सड़कों पर 2 सिंह द्वार बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है. इन पर 111.6 लाख रुपए की लागत आएगी.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत कई परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ मेयर कुलभूषण गोयल एवं गैर सरकारी सदस्य विशाल सेठ की संयुक्त कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. एमडीसी परिसर में लक्ष्मी भवन धर्मशाला एवं लाजवंती गैस्ट हाउस का जीर्णोद्वार करने के लिए जल्द ही एचएसवीपी के अधिकारी एस्टीमेट तैयार करेंगे, ताकि इन दोनों भवनों को सुंदर रूप दिया जा सके. इसके अलावा मंदिर के मुख्य भवन पर भित्ति चित्रों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा.
वीटा बूथ की अवधि व किराया पुराने फैसले पर निर्भर
बैठक में माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे वीटा बूथों की अवधि एवं किराए का निर्णय लेने की समीक्षा करते हुए गुप्ता ने कहा कि उनसे पूर्व में लिए गए फैसले अनुसार ही राशि ली जाए. इसके अलावा पंचकूला में वीटा बूथ वाले अधिक एरिया कवर कर रहे हैं, अधिकारी उनकी जांच करें और उचित कार्यवाही अमल में लाएं. बैठक माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड परिसर में चलाई जा रही गौशाला की समय अवधि बढ़ाने के बारे में निर्णय लिया गया.
भूतपूर्व सैनिक करेंगे माता मनसा देवी परिसर के तीनों मंदिरों की सुरक्षा
गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी परिसर के तीनों मंदिरों की सुरक्षा पूर्व सैनिकों के माध्यम से ही करवाई जाए. इसलिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम से ही सुरक्षा गार्ड लिए जाएं. बैठक में बोर्ड परिसर में लिए जाने वाले कई तरह के चार्ज भी कम किए गए. इनमें हवन करवाने पर 3100 की बजाय 2100 रुपए, नया दोपहिया वाहन की पूजा करवाने पर 500 की बजाय 200 रुपए और चार पहिया वाहन के 1100 की बजाय 500 रुपए लिए जाना शामिल हैं.