झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएसएससी पेपर लीक मामले में विधानसभा का अफसर गिरफ्तार, ब्लैंक चेक के साथ कई एडमिट कार्ड बरामद

Assembly officer arrested in JSSC paper leak case. रांची पुलिस को जेएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में विधानसभा का एक अफसर और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कई ब्लैंक चेक के साथ एडमिट कार्ड भी कार्ड बरामद किए गए हैं.

JSSC paper leak case
JSSC paper leak case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:08 PM IST

रांची:जेएसएससी पेपर लीक मामले में रांची पुलिस की एसआईटी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मामले में एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के एक अवर सचिव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई कागजातों के साथ साथ ब्लैंक चेक भी बरामद किया गया है.

क्या है पूरा मामला

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेएसएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले रांची पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मामले में झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रांची एसएसपी ने चार अलग अलग टीमें बनाई थी, जिसके बाद इस मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, इसी दौरान मो शमीम के बारे में पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद शमीम के साथ साथ उसके दो बेटों को धर दबोचा गया.

ब्लैंक चेक, मोबाइल और एडमिट कार्ड बरामद

जेएसएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी को झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम के बारे में यह पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह और उसके दो बेटे पेपर लीक मामले में संलिप्त हैं. जिसके बाद एसआईटी उनपर लगातार नजर रखे हुए थी. सूचना कन्फर्म होने पर एसआईटी ने शमीम के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शमीम के ठिकानों से कई अभ्यर्थियों के द्वारा दिये गए ब्लैंक चेक, दर्जनों एडमिट कार्ड के साथ-साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.

बड़ा नेटवर्क है शामिल

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है. मामले में झारखंड विधानसभा के अफसर की भूमिका सामने आई है, उसके खिलाफ कई सबूत भी पुलिस को हासिल हुए हैं. फिलहाल पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए छापेमारी अभी भी जारी है. पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Feb 11, 2024, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details