बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मीठा-मीठा घट-घट, तीता-तीता थू-थू': EVM में गड़बड़ी की शिकायत पर बिफरे गिरिराज - ASSEMBLY ELECTION RESULT

बिहार सहित कई राज्यों में उपचुनाव और विधानसभा चुनाव हुए. एनडीए ने बेहतर प्रदर्शन किया. गिरिराज सिंह ने लालू-तेजस्वी समते पूरे विपक्ष पर हलमा किया.

Giriraj Singh
गिरिराज सिंह. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2024, 4:43 PM IST

बेगूसराय: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा बिहार सहित कई राज्यों में हुए उप चुनाव के नतीजे आ गये. बिहार उपचुनाव में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया. महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी भाजपा को बढ़त मिली है. झारखंड में भाजपा गठबंधन को हार मिली है. केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एनडीए की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लालू यादव, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

अखिलेश पर हमलाः शनिवार को बेगूसराय दौरे पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि जिन राज्यों में उप चुनाव था उनमें सबसे ज्यादा मजेदार उत्तरप्रदेश का रहा. जहां ऐसा लग रहा था कि अखिलेश यादव बाजी मारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, पर वो वहां पिछड़ गए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राजस्थान में पिछड़ गई. गिरिराज सिंह ने महाराष्ट्र चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संजय राउत का बड़बोलापन उद्धव ठाकरे को खा गये.

गिरिराज सिंह. (ETV Bharat)

असली शिवसेना कौनः गिरिराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट की जनता ने बता दिया कि असली शिवसेना कौन है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी का स्ट्राइक रेट 87 से 88 प्रतिशत गया. वहां की जनता ने पवार को भी नकार दिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर पूरे देश के चुनाव में सीटों का देखेंगे तो बीजेपी को 60 प्रतिशत से अधिक सीट आया है. झारखंड के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा है कि जो परिणाम आया है हम उसे स्वीकार करते हैं.

ईवीएम गड़बड़ी पर बिफरेः महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने गड़बड़ी की आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि 'यह जनता का फैसला नहीं है बल्कि कुछ तो गड़बड़ है. महायुति ने पूरी मशीनरी को कब्जे में लिया.' संजय राउत के इस बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब तो ये सब बयान आएगा ही. "मीठा-मीठा घट-घट, तीता-तीता थू-थू. इनके पक्ष में परिणाम आ जाए तो परिणाम ठीक है नहीं तो ईवीएम में गड़बडी है. सच तो ये है कि जनता ने उनको नकार दिया. उद्धव ठाकरे सहित महाआगरी का नाश हो गया."

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details