झालावाड़. गो तस्करी की सूचना पर वाहनों की चेकिंग कर रहे गो रक्षकों से दूसरे पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने मारपीट कर डाली. इस दौरान कुछ बदमाशों ने गो रक्षकों के मोबाइल व
पैसे तक छीन लिए. इधर हंगामा बढ़ता देख गो रक्षकों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने इस दौरान गोवंश से भरे वाहन को भी मौके से निकाल दिया.
इसके बाद घटना से नाराज गो रक्षकों ने अकलेरा थाने में तीन बदमाशों व 25 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इधर मामले में जानकारी देते हुए इकलेरा थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि कस्बे में एनएच 52 पर रमजानपुरा क्षेत्र में गो रक्षकों को गो तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद गो रक्षक वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने गो रक्षकों के साथ मारपीट कर डाली और उनके के साथ अपशब्द कहते हुए अभद्रता की.