राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गो रक्षकों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज कर पुलिस ने 3 बदमाशों को किया डिटेन - Jhalawar Controversy - JHALAWAR CONTROVERSY

Crime in Jhalawar, राजस्थान के झालावाड़ में गो रक्षकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के 3 लोगों को डिटेन किया है.

Aklera Thana
अकलेरा थाना (ETV Bharat Jalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 7:26 PM IST

झालावाड़. गो तस्करी की सूचना पर वाहनों की चेकिंग कर रहे गो रक्षकों से दूसरे पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने मारपीट कर डाली. इस दौरान कुछ बदमाशों ने गो रक्षकों के मोबाइल व
पैसे तक छीन लिए. इधर हंगामा बढ़ता देख गो रक्षकों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों ने इस दौरान गोवंश से भरे वाहन को भी मौके से निकाल दिया.

इसके बाद घटना से नाराज गो रक्षकों ने अकलेरा थाने में तीन बदमाशों व 25 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इधर मामले में जानकारी देते हुए इकलेरा थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि कस्बे में एनएच 52 पर रमजानपुरा क्षेत्र में गो रक्षकों को गो तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद गो रक्षक वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने गो रक्षकों के साथ मारपीट कर डाली और उनके के साथ अपशब्द कहते हुए अभद्रता की.

पढ़ें :खैरथल पुलिस ने 25 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, अब तक कई लोगों को लगा चुके थे लाखों का चूना - Online Fraud In Khairthal

इससे पहले इलाके के लगभग 20 से 25 लोगों ने गो रक्षकों को घेर लिया और वाहनों को रोकने पर आपत्ति जाहिर की. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में तीन बदमाशों को डिटेंन किया है. वहीं, शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान मोबाइल और रुपये छीनने की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस का अनुसंधान जारी है. उसके बाद ही आगे इस मामले में पुलिस अन्य कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details