उदयपुर. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मेवाड़ के दौरे पर हैं. शनिवार को कटारिया जिले के झाड़ोल ग्राम पहुंचे, जहां करीब 55 साल पहले उन्होंने बतौर शिक्षक अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात की और छात्रों से संवाद किया. साथ ही कटारिया अपने साथियों के साथ गीत गाते नजर आए. दरअसल, साल 1970 में झाड़ोल के विद्यापीठ स्कूल में से उन्होंने बतौर शिक्षक अपने करियर की शुरुआत की थी. वो यहां तीन साल तक बच्चों को पढ़ाए और फिर उसके बाद सियासत में आ गए.
वहीं, झाड़ोल स्थित अपने फार्म हाउस पर आयोजित स्नेह मिलन समारोह में उन्होंने अपने पुराने छात्रों संग संवाद किया. इस कार्यक्रम में उनके पढ़ाए पुराने सभी छात्र शामिल हुए. वहीं, साथियों और अपने पढ़ाए छात्रों के लिए राज्यपाल की ओर से स्नेह भोज की भी व्यवस्था की गई थी.