ETV Bharat / state

Rajasthan: दोस्ती...प्यार और धोखा ! विवाहिता ने कुंवारी बताकर युवक को फंसाया, बेटी का पिता बताकर ठगे लाखों रुपए - युवक से लाखों रुपए की ठगी

जोधपुर में युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. महिला ने युवक को प्रेम जाल में फंसा कर लाखों ऐंठ लिए.

जोधपुर में युवक से लाखों रुपए की ठगी
जोधपुर में युवक से लाखों रुपए की ठगी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 12:06 PM IST

जोधपुर : कुड़ी भगतासनी थाना में एक विवाहिता ने खुद को कुंवारी बताकर युवक को झांसे में लेकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए. महिला ने अपने आधार कार्ड में पति की जगह युवक का नाम भी लिखवा लिया. इसी के आधार पर उसने अपनी संतान को युवक का बताकर बर्थ सर्टिफिकेट भी बनाया, जबकि दोनों की शादी नहीं हुई थी. युवक ने जब इसको लेकर आपति जताई तो विवाहिता अपने पति के साथ मिलकर ब्लेकमैलिंग पर उतर आई. महिला ने युवक से 15 लाख रुपए मांगे और पैसे नहीं देने पर युवक के रिश्तेदारों के पास चली गई. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी, जिसके बाद युवक के कोर्ट में दायर परिवाद पर अदालत के आदेश पर कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर शिमला को दी गई है.

सब इंस्पेक्टर शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालामंड क्षेत्र निवासी युवक की 2021 में महिला से एक कैफे में मुलाकत हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई, जो प्रेम में बदल गई. युवक ने जब भी शादी के लिए कहा तो महिला पढ़ाई पूरी होने के बाद का कहकर टाल देती. इस दौरान वो युवक से खर्चे लिया करती थी. 2021 में ही युवक काम के सिलसिले में बाहर चला गया. वापस अक्टूबर 2022 में आया तो महिला के बुलाने पर उसके मकान पर गया. वहां एक छोटी बच्ची थी. पूछने पर महिला ने बताया कि ये उसकी बच्ची है. युवक ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो दस्तावेज पर महिला ने अपने आधार कार्ड में पति की जगह पर उसका नाम लिखा रखा था. युवक ने बिना शादी के आधार कार्ड पर नाम लिखने का विरोध किया तो महिला उसे धमकाने लगी.

पढ़ें. प्रेमिका के पैसों पर अय्याशी करता रहा युवक, गर्लफ्रेंड से उसी के घर में कराई चोरी, ऐंठे 35 लाख रुपए - Fraud in Jodhpur

दूरियां बनाई तो ब्लैकमेलिंग शुरू : युवक ने नवजात के जन्म के बाद महिला से शादी के दस्तावेज बनाने का कहा और घरवालों को भी बताने का कहा. इसपर वह मना करने लगी. महिला ने युवक से बच्ची के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद युवक ने दूरियां बनाई तो रिश्तेदारों तक जाने लगी. कुछ समय पहले युवक को उसने अपने नए पते के घर पर बुलाया. वहां पर महिला के साथ एक और बच्ची और एक व्यक्ति था. पूछने पर उसने कहा कि वो उसका पति है और दोनों उनकी बेटियां हैं. महिला ने धमकी दी कि उससे बचना है तो 15 लाख रुपए दो. इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई. युवक ने बचने के लिए दो लाख रुपए दिए और वहां से निकला. उसका आरोप है कि थाने गया तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इस पर कोर्ट में परिवाद पेश कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जोधपुर : कुड़ी भगतासनी थाना में एक विवाहिता ने खुद को कुंवारी बताकर युवक को झांसे में लेकर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए. महिला ने अपने आधार कार्ड में पति की जगह युवक का नाम भी लिखवा लिया. इसी के आधार पर उसने अपनी संतान को युवक का बताकर बर्थ सर्टिफिकेट भी बनाया, जबकि दोनों की शादी नहीं हुई थी. युवक ने जब इसको लेकर आपति जताई तो विवाहिता अपने पति के साथ मिलकर ब्लेकमैलिंग पर उतर आई. महिला ने युवक से 15 लाख रुपए मांगे और पैसे नहीं देने पर युवक के रिश्तेदारों के पास चली गई. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी, जिसके बाद युवक के कोर्ट में दायर परिवाद पर अदालत के आदेश पर कुड़ी भगतासनी थाने में मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच सब इंस्पेक्टर शिमला को दी गई है.

सब इंस्पेक्टर शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार झालामंड क्षेत्र निवासी युवक की 2021 में महिला से एक कैफे में मुलाकत हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई, जो प्रेम में बदल गई. युवक ने जब भी शादी के लिए कहा तो महिला पढ़ाई पूरी होने के बाद का कहकर टाल देती. इस दौरान वो युवक से खर्चे लिया करती थी. 2021 में ही युवक काम के सिलसिले में बाहर चला गया. वापस अक्टूबर 2022 में आया तो महिला के बुलाने पर उसके मकान पर गया. वहां एक छोटी बच्ची थी. पूछने पर महिला ने बताया कि ये उसकी बच्ची है. युवक ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो दस्तावेज पर महिला ने अपने आधार कार्ड में पति की जगह पर उसका नाम लिखा रखा था. युवक ने बिना शादी के आधार कार्ड पर नाम लिखने का विरोध किया तो महिला उसे धमकाने लगी.

पढ़ें. प्रेमिका के पैसों पर अय्याशी करता रहा युवक, गर्लफ्रेंड से उसी के घर में कराई चोरी, ऐंठे 35 लाख रुपए - Fraud in Jodhpur

दूरियां बनाई तो ब्लैकमेलिंग शुरू : युवक ने नवजात के जन्म के बाद महिला से शादी के दस्तावेज बनाने का कहा और घरवालों को भी बताने का कहा. इसपर वह मना करने लगी. महिला ने युवक से बच्ची के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए. इसके बाद युवक ने दूरियां बनाई तो रिश्तेदारों तक जाने लगी. कुछ समय पहले युवक को उसने अपने नए पते के घर पर बुलाया. वहां पर महिला के साथ एक और बच्ची और एक व्यक्ति था. पूछने पर उसने कहा कि वो उसका पति है और दोनों उनकी बेटियां हैं. महिला ने धमकी दी कि उससे बचना है तो 15 लाख रुपए दो. इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई. युवक ने बचने के लिए दो लाख रुपए दिए और वहां से निकला. उसका आरोप है कि थाने गया तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इस पर कोर्ट में परिवाद पेश कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.