झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पहले राहुल गांधी खुद अपनी जाति बताएं फिर करें जातीय जनगणना पर बात - Assam CM Himanta Biswa Sarma

Assam CM targeted Rahul Gandhi. जातीय जनगणना के मुद्दे पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी सदन में अपनी जाति बताने से इनकार करते हैं और जाति आधारित जनगणना की मांग करते हैं.

Assam CM Targeted Rahul Gandhi
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:15 PM IST

जमशेदपुरःअसम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जाति आधारित जनगणना के सवाल पर जमशेदपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना बिहार में हुआ है और देशभर में होगा. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि लेकिन यह अलग बात है कि राहुल गांधी अपनी जाति का नाम नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि राहुल खुद अपनी जाति का नाम नहीं बता पाते हैं तो जाति आधारित जनगणना कैसे होगी.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (Etv Bharat)

बिना जाति पूछे कैसे होगी जाति आधारित गणना

वे कहते हैं कि मेरी जाति मत पूछिए, तो हमें यह फार्मूला राहुल गांधी से पूछना है कि बिना जाति का नाम बताएं, जाति आधारित जनगणना कैसे होगी. सदन में राहुल गांधी ने बोल दिया कि मेरी जाति क्यों पूछते हैं. मतलब राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह की जाति पूछ सकते हैं, लेकिन उनकी जाति कोई मत पूछे.उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी चाहिए.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

संगठनात्मक बैठक में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफिक चेंज पर एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में हेमंत सोरेन केंद्र सरकार को दोष मत दें.

घुसपैठियों को भगाने के लिए केंद्र सरकार से मिलेगी मदद

केंद्र सरकार की जिम्मेदारी के सवाल पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर केंद्र को जिम्मेदारी दे दी जाती है तो केंद्र के लिए खुशी की बात होगी. अगर झारखंड सरकार पत्र लिखकर झारखंड से घुसपैठियों को बाहर करने की जिम्मेदारी केंद्र को दें तो केंद्र से सहयोग ही मिलेगा और हेमंत सोरेन को हीरो बोल कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस संबंध एक पत्र लिखकर कर दें, बाकी सारा झमेला हमलोगों का रहेगा.

संथाल परगना के जिलों में बढ़ रही अप्रत्याशित आबादी

असम के सीएम ने कहा कि भारत के असम और पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश सटा हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला झारखंड के पाकुड़ जिला से सटा हुआ है. पिछले 20 साल के वोटर लिस्ट देखें तो संथाल परगना और उसके आसपास के जिले में जनसंख्या 20 प्रतिशत से 50-60 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

घुसपैठ नहीं रोका गया तो असम जैसी हो जाएगी स्थिति

उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठियों को अभी नहीं रोका गया तो झारखंड की स्थिति भी असम जैसी हो जाएगी. उन्होंने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि असम में 40-42 प्रतिशत हिंदू मुस्लिम का डेमोग्राफिक चेंज हुआ है. उन्होंने कहा कि 1951 में 12-14 प्रतिशत डेमोग्राफिक चेंज था. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी 30 प्रतिशत डेमोग्राफिक चेंज हुआ है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि घुसपैठ के मामले में असम पहले नंबर पर है, दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल और तीसरे नंबर पर झारखंड है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को अभी नहीं रोका गया तो यहां की स्थिति भी असम जैसी हो जाएगी.

घुसपैठ को नजरअंदाज नहीं करने की अपील

उन्होंने कहा कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन प्रदेश को बचाने की जिम्मेदारी सभी पार्टियों की है. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन करते हुए कहा कि घुसपैठ के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं कीजिए. अगर इसको नजर अंदाज करते हैं तो 30 साल के बाद ये लोग सत्ता पर काबिज होंगे और आप बाहर बैठेंगे.

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आई तो इन मुद्दों का समाधान करेगी.सीएम सरमा ने कहा कि उन्होंने असम में कई मदरसे को बंद कराया और चंडीगढ़ में कई एकड़ जमीन को मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि वहां जो क्षति होनी थी हो गई, अब आगे ऐसा न हो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- संथाल की स्थिति बहुत खराब, लोग गांव छोड़कर शहरों में रहने को मजबूर - Assam CM Himanta Biswa Sarma

झारखंड में आदिवासी और हिन्दू सुरक्षित नहीं, पाकुड़ में घायलों से मिलने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार को घेरा - Himanta Biswa Sarma Pakur visit

निशिकांत दुबे की बातों को हिमंता ने नकारा, कहा- केंद्र शासित प्रदेश बनाने से नहीं निकलेगा डेमोग्राफी चेंज का हल - Himanta Biswa Sarma

Last Updated : Aug 2, 2024, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details