जमशेदपुरःअसम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने जाति आधारित जनगणना के सवाल पर जमशेदपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना बिहार में हुआ है और देशभर में होगा. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि लेकिन यह अलग बात है कि राहुल गांधी अपनी जाति का नाम नहीं बता पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि राहुल खुद अपनी जाति का नाम नहीं बता पाते हैं तो जाति आधारित जनगणना कैसे होगी.
बिना जाति पूछे कैसे होगी जाति आधारित गणना
वे कहते हैं कि मेरी जाति मत पूछिए, तो हमें यह फार्मूला राहुल गांधी से पूछना है कि बिना जाति का नाम बताएं, जाति आधारित जनगणना कैसे होगी. सदन में राहुल गांधी ने बोल दिया कि मेरी जाति क्यों पूछते हैं. मतलब राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह की जाति पूछ सकते हैं, लेकिन उनकी जाति कोई मत पूछे.उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी को अपनी जाति बतानी चाहिए.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर हेमंत सरकार पर साधा निशाना
संगठनात्मक बैठक में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफिक चेंज पर एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में हेमंत सोरेन केंद्र सरकार को दोष मत दें.
घुसपैठियों को भगाने के लिए केंद्र सरकार से मिलेगी मदद
केंद्र सरकार की जिम्मेदारी के सवाल पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर केंद्र को जिम्मेदारी दे दी जाती है तो केंद्र के लिए खुशी की बात होगी. अगर झारखंड सरकार पत्र लिखकर झारखंड से घुसपैठियों को बाहर करने की जिम्मेदारी केंद्र को दें तो केंद्र से सहयोग ही मिलेगा और हेमंत सोरेन को हीरो बोल कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस संबंध एक पत्र लिखकर कर दें, बाकी सारा झमेला हमलोगों का रहेगा.
संथाल परगना के जिलों में बढ़ रही अप्रत्याशित आबादी
असम के सीएम ने कहा कि भारत के असम और पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश सटा हुआ है. वहीं वेस्ट बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला झारखंड के पाकुड़ जिला से सटा हुआ है. पिछले 20 साल के वोटर लिस्ट देखें तो संथाल परगना और उसके आसपास के जिले में जनसंख्या 20 प्रतिशत से 50-60 प्रतिशत तक बढ़ गई है.