झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनवार के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन के घर पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा, की बैठक - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा धनवार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के घर पहुंचे.

Himanta Biswa Sarma Niranjan Rai
हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 16, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Nov 16, 2024, 2:09 PM IST

गिरिडीह: धनवार विधानसभा सीट से बड़ी खबर आई है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के घर पहुंचे. यहां निरंजन राय के साथ बैठक की. दोनों नेता निरंजन को मनाने पहुंचे. बाबूलाल मरांडी के लिए निरंजन को मनाया जा रहा है.

भाजपा के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं निरंजन

यहां आपको बता दें कि धनवार विधानसभा सीट ऐसी सीट है, जिस पर सबकी निगाहें हैं. चूंकि इस सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उम्मीदवार हैं, इसलिए यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. वहीं, बाबूलाल के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया, जिससे भाजपा की परेशानी बढ़ गई.

चूंकि निरंजन संवेदक होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं और इसलिए क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. भूमिहार जाति से आने वाले निरंजन की लोकप्रियता को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि उनकी उम्मीदवारी से भाजपा को सीधा नुकसान होगा. ऐसे में जैसे ही निरंजन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे उन्हें मनाने पहुंच गए. बात नहीं बनी. इसके बाद निरंजन ने नामांकन पत्र दाखिल किया और मैदान में कूद पड़े. उन्हें लोगों का समर्थन भी मिलने लगा. इस बीच निरंजन को मनाने की कोशिशें भी जारी रहीं.

Last Updated : Nov 16, 2024, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details