गुमलाः असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुमला के टोटो में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बिशुनपुर विधानसभा सीट से खड़े भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस मंच से उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना नहीं सास बहू में झगड़ा लगाने का स्कीम शुरू किया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुमला में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान स्कीम को सास-बहू में झगड़ा लगाने की योजना करार दिया है. एक ओर सास-ससुर का पेंशन बंद कर दिया, दूसरी ओर बहू को एक हजार रुपया देकर उनके घर में झगड़ा लगा है. भाजपा की सरकार आई तो गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 2100 रुपया और बुजुर्गों को 1000 से बढ़ाकर दो हजार पेंशन दिया जाएगा.
झारखंड बालू के अवैध कारोबार को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में सोना से महंगा बालू बिक रहा है, जब भाजपा की सरकार झारखंड में आएगी तो सभी माफियाओं को जेल भेजने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख की भाव को रोजगार देंगे. इसके अलावा हिमंता ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू और आदिवासियों को बांटने का काम कर रहे हैं. वे घुसपैठियों से प्यार करते है इसलिए हम एक रहेंगे तो सेफ हम रहेंगे. इसलिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है.