भिवानी:हरियाणा में बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. इसी कड़ी में अब 27 अप्रैल से 8 मई तक कजाकिस्तान में आयोजित हुई. एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप की अंडर-22 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में स्थानीय सेक्टर-13 स्थित भिवानी बॉक्सिंग क्लब की 4 महिला मुक्केबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 4 पदक हासिल किए हैं. पदक विजेता खिलाड़ियों का शनिवार को अकादमी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
निशा गुलेरिया को मिला सोना: भिवानी बॉक्सिंग अकादमी के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम भार वर्ग में निशा गुलेरिया ने स्वर्ण, 48 किलोग्राम में सोनिका उर्फ गुड्डी ने रजत, 50 किलोग्राम में तमन्ना बेनीवाल ने रजत व 66 किलोग्राम भार वर्ग में प्रार्थवी ग्रेवाल ने कांस्य पदक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि बीबीसी की सैकड़ों महिला बॉक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है. यहीं नहीं ओलंपिक प्रतियोगिता में देश को मिलने वाला पहला पदक भी इसी अकादमी के खिलाड़ी ने हासिल किया था.