हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ASI हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, दो DSP के नेतृत्व में पांच टीम कर रही जांच, बाइक सवार हमलावरों ने मारी थी गोली - ASI murder case in Karnal - ASI MURDER CASE IN KARNAL

ASI murder case in Karnal: करनाल में एएसआई की हत्या मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. मामले में दो डीएसपी के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हुई है. घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार के मुताबिक पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

ASI murder case in Karnal
ASI murder case in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 2:34 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में एएसआई की हत्या मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. स्टेट क्राइम ब्रांच यमुनानगर में तैनात एएसआई संजीव कुमार की मर्डर मिस्ट्री पुलिस 40 घंटे बाद भी सुलझा नहीं पाई है. हत्या के दो दिन बाद गुरुवार के दिन उनका कुटेल गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जहां पर हजारों की संख्या में लोग उनको अंतिम विदाई देने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

एएसआई का अंतिम संस्कार: बुधवार के दिन संजीव कुमार का पोस्टमार्टम करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के एक पैनल ने किया. डॉक्टरों के मुताबिक सिर में गोली लगने से संजीव की मौत हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की असली वजह पता चलेगी. उनका बेटा योगेश पिछले दो साल से कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रहा है. जो गुरुवार सुबह करीब 2 बजे अपने घर पहुंचा. जिसके बाद संजीव का अंतिम संस्कार किया गया.

जांच के लिए पांच टीमें गठित: घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि संजीव कुमार के हत्या मामले में दो डीएसपी के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हुई है. जो लगातार इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, और जल्द ही संजीव कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि हमें सीसीटीवी से कुछ इनपुट मिले हैं. जिनका खुलासा हम मीडिया के सामने नहीं कर सकते. हमारी टीम इस काम पर लगी हुई है.

नए एंगल से की जा रही जांच: बता दें कि संजीव कुमार स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात थे. जिनकी ड्यूटी यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में रही है. अभी तक जितने मामले उन्होंने सुलझाए हैं या उनके पास आए हैं. पुलिस उन सभी मामलों की भी जांच कर रही है ताकि कुछ सबूत पुलिस को मिल सके कि कही से किसी केस से सुराग हाथ लग सके. फिलहाल जांच में निकलकर सामने आया है कि संजीव कुमार को छोटे केस ही दिए जाते थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी गांव वाले या आसपास के व्यक्ति ने उनकी रेकी तो नहीं की. पुलिस हर तरीके से मामले की जांच में जुटी है.

क्या था पूरा मामला? बता दें कि 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव कुमार की उनके गांव कुटेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संजीव कुमार शाम के समय खाना खाकर टहलने के लिए बाहर सड़क पर सैर कर रहे थे. तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर दो हमलावर वहां पर आए. जिन्होंने उनके ऊपर कई राउंड फायर किया. एक गोली संजीव कुमार के सिर में जा लगी. जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के करनाल में मचा कोहराम, यमुनानगर क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या - Yamunanagar ASI Shot Dead in Karnal

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की हत्या मामला, मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Kunal Bhadana murder in Faridabad

Last Updated : Jul 5, 2024, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details