बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में चुनावी ड्यूटी पर जा रहे ASI की मौत, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा - asi died in arrah

ASI Died In Arrah: आरा में चुनावी ड्यूटी करने जा रहे एक ASI की असमय मौत हो गई. ASI ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन ले रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया.

आरा में ट्रेन से गिरकर ASI की मौत
आरा में ट्रेन से गिरकर ASI की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 1:30 PM IST

भोजपुर:बिहार के आरा में ट्रेन से गिरकर चुनावी ड्यूटी में जा रहे एएसआई की मौत हो गई. ASI की पहचान चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो सुपौल जिला के सुपौल थाना में ASI के पद पर पोस्टेड थे. उन्हें सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए कैमूर में ड्यूटी करनी थी, जिसके लिए वह आरा से ट्रेन ले रहे थे.

ट्रेन से गिरकर ASI की मौत: बताया जाता है कि रविवार को ASI सत्येंद्र सिंह सुपौल से चुनाव ड्यूटी में जाने के लिए कैमूर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में तबीयत खराब होने की वजह से वह आरा में रुक गए. यहां डॉक्टर से इलाज कराने के बाद मंगलवार सुबह वह भभुआ-पटना इंटरसिटी पर चढ़ रहे थे, तभी ट्रेन खुल गई और पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीच गिर गए. इस दौरान घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: इधर इस घटना के बाद स्टेशन पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जानकारी मिलते ही तुरंत आरपीएफ की टीम पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटनास्थल से आरपीएफ ने ASI का सर्विस पिस्टल और 25 गोली बरामद किया, जिसे जब्त कर लिया गया.

हाल ही में सिपाही से बने थे एएसआई:मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सत्येंद्र सिंह की नौकरी 16 वर्ष पहले सिपाही के पद पर हुई थी. हाल ही में उनका एएएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था. मृतक ने अपने पीछे अपनी पत्नी के साथ एक पुत्र और पुत्री को छोड़ दिया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:कैमूर में ट्रेन से गिरकर वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत, अधार कार्ड से हुई पहचान - Old Man Died In Kaimur

ABOUT THE AUTHOR

...view details