कैमूर (भभुआ): बिहार में बुधवार को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 294 बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी ने बूथों का निरीक्षण किया. करीब 2 लाख 90 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
कैमूर के रामगढ़ में वोटिंग शुरू: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से ही रामगढ़ विधानसभा के सभी 294 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
डीएम ने बढ़चढ़ कर वोटिंग करने की अपील की: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बढ़चढ़ कर और निर्भय होकर आप मतदान करें. जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर हर जगह तैयार हैं. इसके साथ ही मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत और सुझाव जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06189-222080 या रामगढ़ विधानसभा के लिए चिह्नित दूरभाष संख्या 06187-222250 या टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते हैं.
38 उम्मीदवार मैदान में हैं: बता दें कि यह उपचुनाव बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीटों पर हो रहे हैं क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं. इनमें से तीन सीटें पहले लालू यादव की पार्टी के पास थी, जबकि एक सीट एनडीए के पास थी. कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला आज EVM में बंद होगा. इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी मैदान में है. प्रशांत किशोर की पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही है.
"सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 90 हजार मतदाता हैं जिन्हें मतदान करना है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है." - सावन कुमार, डीएम कैमूर
ये भी पढ़ें
- रामगढ़ में वोट बहिष्कार पर अड़े लोगों को मनाने पहुंचे प्रशांत किशोर, समस्या के समाधान की पहल
- सुधाकर सिंह ने फिर बयानों से चलाई 'लाठी', बोले- 'बूथ लुटेरों का क्या फूल-माला से स्वागत होगा'
- 'बिहार की सभी चार सीटें जीतेंगे, झारखंड-महाराष्ट्र में बनेगी NDA सरकार' : चिराग पासवान का दावा
- CM नीतीश कुमार आज बेलागंज और इमामगंज में मांगेंगे वोट, AIMIM और जन सुराज ने बिगाड़ा NDA का खेल