हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी आधार कार्ड पर साहिल रावत बनकर हिमाचल में रह रहा था अशरफ अली, ITBP ने किया था Dismiss, जानें कैसे हुआ खुलासा - Solan Hanuman Temple Theft

Solan News: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में पुलिस ने एक 37 साल के व्यक्ति को पकड़ा जो साहित रावत नाम के फर्जी आधार के जरिए यहां रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है. कैसे पकड़ा गया ये शातिर जानें सारी कहानी पूरी खबर में...

Solan Hanuman Temple Theft
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 3:05 PM IST

सोलन:22 मार्च को अर्की थाना में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने बीते कल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि आधार कार्ड बदलकर अशरफ से साहिल रावत बन गया था. एसपी सोलन गौरव सिंह बे बताया कि पुलिस ने अर्की के सूरजपुर स्थित हनुमान मंदिर में चोरी का खुलासे के साथ एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का रहने वाला है, लेकिन यहां फर्जी आधार कार्ड के सहारे रह रहा था. उसने पुलिस को भी फर्जी आधार कार्ड दिखाया था. अब पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जीवाड़े का केस भी दर्ज किया है.

ITBP ने किया था डिसमिस, हनुमान मंदिर से चुराई मूर्ति, आभूषण और पैसे

पुलिस के अनुसार आरोपी पहले आईटीबीपी में सेवारत था, लेकिन बाद में उसे वहां से डिसमिस कर दिया गया. एसपी सोलन गौरव सिंह के अनुसार इसी साल 22 मार्च को अर्की तहसील के अंतरगत आने वाले गांव सूरजपुर के हनुमान मंदिर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह चोरी 19 मार्च को हुई थी. जिसमें चोर हनुमान जी की मूर्ति, आभूषण एवं 2 हजार रुपये की नकदी ले गए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल के बाद अर्की पुलिस ने कल यानी 28 मार्च को वारदात में संलिप्त आरोपी उत्तराखंड के देहरादून जिले के अंतरगत आने वाली कालसी तहसील निवासी आरोपी अशरफ अली को जीरकपुर से गिरफ्तार किया है. 37 साल के अशरफ को अदालत में पेश करके इसका 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि अशरफ पहले आईटीबीपी में कार्यरत था. बाद में इसे वहां से डिसमिस किया गया था.

साहिल रावत के नाम से बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक केसों की डिटेल निकाली जा रही है. आरोपी अशरफ अली द्वारा साहिल रावत के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा था. यही नहीं उसने पुलिस टीम को भी जाली आधार कार्ड दिया था. इसी आधार पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एक मुकदमा और दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-4 माह बाद इस दिन खुलेंगे शिकारी देवी मंदिर के कपाट, मनमोहक नजारों के बीच होंगे माता के दर्शन - Shikari Devi Temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details