अशोकनगर: महिला बाल विकास विभाग के बाबू को लोकायुक्त टीम ने 7 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. विभाग के बाबू पर आरोप लगाया गया कि पोषण आहार में 4 माह के बिल भुगतान पर 25 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी, जिसे लेकर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की गई थी.
रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार
महिला बाल विकास में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अनिल कुमार पाठक को लोकायुक्त की टीम ने 7 हजार रु लेते हुए ट्रैप किया है. अनिल कुमार पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए बरखेड़ा जमाल गांव के जानकी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष पति राम प्रसाद ने बताया, " मेरी पत्नी सिया बाई के नाम से समूह है, जिसके भुगतान के बदले बाबू ने कुल राशि का 25 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था. जिसकी दूसरी किस्त बुधवार को 7 हजार रु दिया जा रहा था. इससे पहले बाबू को 3 हजार दिया गया है."
ये भी पढ़ें:- |