अशोकनगर।अशोकनगर नगर पालिका में मंगलवार शाम 4 बजे से हुई. बैठक में जैसे ही मीडियाकर्मी पहुंचे तो उन्हें जाने से नपा कर्मियों द्वारा रोका गया. हालांकि इस दौरान नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा ने इस बात को लेकर विरोध भी दर्ज करते हुए नपा कर्मियों को फटकार लगाई. बैठक में नपा सीएमओ के मुताबिक पिछले समय मे तय हुआ था कि बैठक में केवल सदन के लोग भी शामिल होंगे. लेकिन अपनी ही इसी बात पर सीएमओ विनोद उन्नीतान सवालों में फंसते नजर आए. क्योंकि इस परिषद में पार्षदों के अलावा उनके पति भी मौजूद थे.
बैठक में कई पार्षदों के पति मौजूद रहे
इस मामले में नपा सीएमओ विनोद उन्नीतान का कहना है "बीते दिनों सदन के ही लोगों को बैठने की बात रखी गई थी." लेकिन इसके बावजूद परिषद की बैठक में महिला पार्षदों के साथ उनके पति भी मौजूद रहे. जिसका विरोध भी मीडियाकर्मियों द्वारा किया गया. इसके बाद आगे से इस तरह की गलती नहीं होने की बात सीएम द्वारा कही गई. बैठक के दौरान कई आमजन अपनी समस्याओं को लेकर नगर पालिका के विभागों में पहुंचे थे, लेकिन ऊपरी कक्ष पर परिषद की बैठक चलने के दौरान गेट पर तैनात नपा कर्मियों ने लोगों को विभागों तक जाने से रोका.
ये खबरें भी पढ़ें... |