मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में रिश्ता देखने गए परिवार को पसंद नहीं आई लड़की, लुटेरी दुल्हन ने बनाया शिकार - Ashoknagar Luteri Dulhan Arrested

पुलिस ने मंगलवार को लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. शिकायत मिली थी कि लड़की पसंद नहीं करने पर लुटेरी दुल्हन ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर लड़का के परिजन से 95 हजार की लूट की थी. पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

ASHOKNAGAR ROBBER BRIDE ARRESTED
लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 9:28 AM IST

अशोकनगर। राजगढ़ में लड़की देखने गए परिजन से लाखों रुपए की लूट हो गई. बताया जा रहा है कि लड़के के परिजन मुंगावली लड़की देखने गए थे, लेकिन लड़के को लड़की पसंद नहीं आई और शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद लड़के के परिजन घर वापस जाने लगे तो उसके साथ लूटपाट की गई. इस संबंध में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है और अब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

रिश्ता देखने गए परिजन को नहीं पसंद आई लड़की तो लूट लिए लाखों रुपए (ETV Bharat)

95 हजार की हुई थी लूट

घटना 17 मई 2024 की है जहां पिपरिया गांव निवासी अनार सिंह अपने भाई का रिश्ता देखने मुंगावली गया था. जब लड़की पसंद नहीं आई तो वह वापस जा रहा था. इस दौरान विक्रम अहिरवार, मीना बंशकार और मिथुन वंशकार ने मिलकर उसे रोका और 95 हजार की लूट की. इस संबंध में फरियादी 12 जून को पुलिस से घटना की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 जून को आरोपी विक्रम अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 50 हजार रुपए बरामद भी किए गए.

ये भी पढ़ें:

साहसी दुल्हन: सीहोर में दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, बैरंग लौटी बारात, कर रहा था इसकी डिमांड

स्टेज पर लड़खड़ाया दूल्हा, भड़की दुल्हन का शादी से इंकार, परिजनों ने दूल्हा और समधी को जमकर पीटा

मुख्य आरोपी, लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना की मुख्य आरोपी और लुटेरी दुल्हन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से शादी की बाद कर उनसे सगाई के लिए पैसों की मांगा करती थी. जब सगाई की रस्म के तौर पर रुपए जेवर मिल जाता था तो महिला और उसके साथी मोबाइल नंबर बदलकर कर संपर्क बंद कर लेते थे. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इस तरीके से कई लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे चुकी है, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण ये बच जाते थे.

Last Updated : Jun 26, 2024, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details