मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया का जबरा फैन! 2019 में महाराज हारे तो त्याग दी थी शर्ट और चप्पल, अब सिंधिया ने पहनाई - Jyotiradtiya Scindias Unique Fan - JYOTIRADTIYA SCINDIAS UNIQUE FAN

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक शख्स को शर्ट पहनाते हुए नजर आ रहे हैं.ब

JYOTIRADTIYA SCINDIAS UNIQUE FAN
अपने फैन को सिंधिया ने पहनाई शर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 7:33 AM IST

अशोकनगर. 2019 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा का चुनाव हार गए थे तभी से इस शख्स ने शर्ट और चप्पल त्याग दी थी. सिंधिया के इस जबरा फैन ने पांच साल पहले कसम खा ली थी कि जब सिंधिया अगला चुनाव जीतेंगे, तभी वह कपड़े और चप्पल पहनेगा. मंगलवार को जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए गुना पहुंचे तो उन्हें अपने इस जबरा फैन की जानकारी लगी.

अपने फैन को सिंधिया ने पहनाई शर्ट (Etv Bharat)

सिंधिया ने पहनाई शर्ट

केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या ने जहां अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया तो वहीं अशोकनगर से लौटते वक्त एक अलग ही नजारा कैमरे में कैद हुआ. सिंधिया यहां इस शख्स को शर्ट पहनाते हुए नजर आए. मीडिया द्वारा जब उस शख्स से बात की गई तो पता चला की इस शख्स ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हुई सिंधिया के हार के बाद ये प्रतिज्ञा ली थी कि जबतक सिंधिया दोबारा से सांसद नहीं बन जाते जब तक वह टीशर्ट और चप्पल नहीं पहनेगा.

Read more-

सिंधिया जीते और पूरी हुई प्रतिज्ञा

2024 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया गुना लोकसभा चुनाव लड़े और ऐतिहासिक जीक के साथ सांसद बने. इसी के साथ सिंधिया के इस जबरा फैन की प्रतिज्ञा भी पूरी हुई. गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अशोकनगर पहुंचे. यहां सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया. 2 किमी के रोड शो के दौरान जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर पुष्प वर्षा की गई. वहीं सिंधिया ने खुद को इस क्षेत्र की जनता का चौकीदार बताया. साथ ही माफियाओं को भी चेतायनी दे डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details