अशोकनगर।जिले भर के थाना और चौकियों में "एक पेड़ मां के नाम"अभियान का शुभारंभ किया गया. जिसमें एक ही समय में पूरे जिले में पुलिस द्वारा 1008 पौधों को रोपा गया. एसपी विनीत कुमार जैन ने पुलिसकर्मियों से इन पौधों को पेड़ बनाने तक की जिम्मेदारी सौंपी. इन पौधों की जिम्मेदारी पुलिस वालों के परिवार के लोगों को भी सौंपी गई है. एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह मंशा जाहिर की थी कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हों.
पूरे जिले के पुलिस थानों में कुल 1 हजार पौधे लगाए
एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने आज का दिन निर्धारित किया था. आज के दिन पूरे जिले में सभी थानों, पुलिस लाइन सहित सभी चौकियों में पुलिस विभाग द्वारा प्लांटेशन किया जा रहा है. पूरे जिले में 1000 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में पौधारोपण किया. 9 से 12 बजे के बीच सभी थाना, चौकी में पौधारोपण होना था. सभी थानों में पौधारोपण को उत्सव के रूप में मनाया गया. सभी पुलिस परिवारों को भी आमंत्रित किया गया.
ALSO READ: |