मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में ASI से मारपीट कर बोले बदमाश "अपराध करना पाप है पुलिस हमारा बाप है" - accused procession ashoknagar

Ashoknagar Criminals Assaulted ASI : मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एएसआई से मारपीट करने वाले युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया. तीनों का शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान रास्तेभर बदमाश कान पकड़कर बोलते रहे "अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है".

ashoknagar criminals assaulted asi
अशोकनगर में एएसआई से मारपीट करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 2:16 PM IST

अशोकनगर में एएसआई से मारपीट करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस

अशोकनगर।अशोकनगर शहर में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर वीडियो बनाकर वायरल करना तीन युवकों को बहुत भारी पड़ा. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपियों का कोतवाली से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला गया. इस दौरान बदमाश कान पड़कर नारे लगाते हैं. बीच-बीच में पुलिस थपाड़े लगाती रही. बता दें कि बुधवार को अशोक नगर रेलवे ट्रैक के पास गुना में पदस्थ एएसआई के साथ रामपुरा निवासी अल्ताफ ने मारपीट की थी.

आरोपी ने मारपीट का वीडियो बनवाकर वायरल किया

पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो आरोपी ने अपने साथी युवकों से बनवाया था. इस मामले में एएसआई की पत्नी की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ अशोकनगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोतवाली से एसडीएम ऑफिस तक जुलूस निकाला. इसी दौरान तीनों ही युवक सड़कों पर यह भी कहते नजर आए "पुलिस को हाथ लगाना पाप है पुलिस हमारी बाप है". दरअसल पूरा मामला गुरुवार को सामने आया. जब पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी जिले में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला, खनन माफिया ने किया पथराव

पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई अपनी जान

वायरल वीडियो में एक एएसआई के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे थे. किसी तरह से जान बचाकर पुलिसकर्मी मौके से भाग निकला. मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी की पहचान गुना पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआई सूरज पटेल के रूप में हुई. हालांकि इस मामले में गुना एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया. अशोकनगर कोतवाली टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि हमारे एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिनकी गिरफ्तारी की गई है. हालांकि यह कोई जुलूस नहीं है. पुलिस वाहन मौजूद नहीं था. जिसके कारण एसडीम ऑफिस तक आरोपियों को ले जाया गया था.

Last Updated : Mar 2, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details