मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर बाबा फूलों की चोट से बचने हेलमेट लगाएंगे, अशोकनगर के दीवाने का गिफ्ट देख हुए इमोशनल - helmet gift for dhirendra shastri

4 जुलाई को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन पर अशोकनगर जिले का एक भक्त बतौर उपहार हेलमेट लेकर पहुंच गया. बागेश्वर बाबा ने भक्त को तत्काल मंच पर बुलाते हुए उसका गिफ्ट सिर पर पहन लिया. इस दौरान जब धीरेंद्र शास्त्री ने वजह पूछी तो उसने बताया कि स्वागत के दौरान फेंके जाने वाले फूल आपको न लगें इसलिए मैं हेलमेट लेकर आ गया.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 4:22 PM IST

HELMET GIFT FOR DHIRENDRA SHASTRI
धीरेंद्र शास्त्री को अशोकनगर के 'पागल भक्त' ने भेंट किया हेलमेट (Etv Bharat)

अशोकनगर। दुनिया में कई प्रकार के भक्त हुए हैं, लेकिन आज के मॉर्डन जमाने में अपने गुरु के प्रति प्रेम और भाव रखने वाले भक्त कुछ हटके हैं. ऐसा ही एक मामला बागेश्रर धाम में देखने को मिला. जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर अशोकनगर जिले के एक भक्त ने अपने गुरु जी को हेलमेट भेंट किया. उस भक्त का कहना था कि स्वागत में फेकें जाने वाले फूल आपके चेहरे पर न लगें इसलिए मैं ये हेलमेट लेकर आया हूं.

धीरेंद्र शास्त्री को जन्मदिन पर भक्त ने भेंट किया हेलमेट

4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन था. इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे. जहां उनके जन्मदिन पर भक्त भेंट देने के लिए तमाम प्रकार के सामान लेकर पहुंचे थे. इन्हीं भक्तों के बीच में अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील क्षेत्र का भी एक भक्त गया हुआ था. पेशे से हम्माल यानि पल्लेदारी करने वाला बलवीर नाम का ये भक्त हेलमेट लेकर बागेश्वर धाम पहुंच गया. नजर पड़ते ही धीरेंद्र शास्त्री ने उसे अपने पास मंच पर बुला लिया.

ये भी पढ़ें:

कानून की नई धाराओं की वजह से फंसे पंडोखर सरकार, बाबा बागेश्वर के शिष्य ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका

बागेश्वर बाबा की ऐसी भक्त! धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने कटनी से इंदौर पहुंची महिला, मिलने नहीं दिया तो काटी हाथ की नस

भक्त की बात सुनकर भावुक हुए धीरेंद्र शास्त्री

जैसे ही उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को हेलमेट भेंट किया तो उन्होंने हेलमेट पहनकर इसका कारण पूछा. भक्त बलवीर ने कहा कि "आप कई जगह जब कथा करने के लिए जाते हैं, तो उस समय लोग स्वागत के लिए आप पर फूल फेंकते हैं. आपको कहीं चोट न लगे, इसलिए यह हेलमेट लेकर आया हूं, ताकि आप इसे लगा लें. इसके बाद आपको चोट नहीं लगेगी." यह बात सुनकर बाबा बागेश्वर भावुक हो गए और बोले, जो व्यक्ति आपकी इतनी चिंता करे, वो अपने पिता सामान है. इसके साथ ही बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बलवीर से प्रसन्न होते हुए उसे अपनी एक तस्वीर भेंट की, जिसमें उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 5, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details