मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से दोस्ती के शक पीट-पीट कर ले ली दोस्त की जान, परिजनों ने की सीआईडी जांच की मांग - YOUNG MAN MURDERED ASHOKNAGAR

अशोकनगर के देहात थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने मामले में आरोपी उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है.

young man murdered in a love triangle
लव ट्राई एंगल में युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 7:33 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 9:27 AM IST

अशोकनगर: अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास सुनसान इलाके में मिला था. घटना ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के खुलासे से मृतक अंकित के परिजन असंतुष्टि जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने इस हत्याकांड की सीबीआई/ सीआईडी जांच की मांग की है.

पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताई हत्या की वजह

अशोकनगर के थाना देहात पुलिस ने स्टूडियों संचालक अंकित नरवरिया के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग के शक में आरोपी आशीष सोनी ने डंडों से पीट-पीटकर अंकित नरवरिया हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच में जुटी है.

लव ट्राई एंगल में युवक की हत्या (Etv Bharat)

मृतक के परिजन नही पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट

बता दें अंकित की बॉडी पर चोट के निशान को देखकर उसके परिजन एवं दोस्त आशंका जता रहे हैं हत्या में आशीष के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उनका कहना है कि अंकित के शरीर पर चोट के 15 निशान मिले हैं. उनके अनुसार एक व्यक्ति के लिए ऐसा करना संभव नहीं है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए मामले की सीबीआई या सीआईडी जांच कराने की बात कही है.

प्रेमिका के चक्कर मे की हत्या

पुलिस के मुताबिक आशीष सोनी की एक गर्लफ्रेंड थी. उसको शक था कि अंकित नरवरिया की भी अंदरूनी स्तर पर उससे दोस्ती चल रही है. यही बात उसे नागवार गुजरी और उसने जाल बिछाकर अंकित की हत्या कर दी.

Last Updated : Jan 6, 2025, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details