अशोकनगर।कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की पिछले साल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में हत्या कर दी गई थी, लेकिन उसके परिवार को पुलिस से कोई सहायता नहीं मिल रही है. मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले की ममता यादव के परिवार के अनुसार, वह सितंबर 2023 में अपने 7 लाख रुपये वापस लेने के लिए रमापति द्विवेदी से मिलने यूपी के प्रयागराज गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जिसके बाद परिजन ने चंदेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
दिग्विजय सिंह से मिला पीड़ित परिवार
जानकारी के मुताबिक, अशोकनगर जिले की चंदेरी तहसील के टांडा गांव में रहने वाली और भाजपा नेत्री ममता यादव की सितंबर 2023 में गुमशुदगी और फरवरी 2024 में उत्तरप्रदेश के प्रायागराज में हुई हत्या का मामला सामने आया है. ममता हत्याकांड उत्तरप्रदेश पुलिस के लिए मिस्त्री बनी हुई है, जिसको लेकर मृत महिला के परिजन न्याय के लिए इधर उधर भटकते हुए नजर आ रहे हैं. उसी क्रम में मृत भाजपा नेत्री का परिवार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास पहुंचा. दिग्विजय सिंह ने पूरे मामले को समझा और उसके पश्चात मध्य पुलिस के DGP को पत्र लिखा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि, ममता यादव के भाई राजभान यादव ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने, दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा प्रकरण में चंदेरी पुलिस थाने के जांच अधिकारी की संदिग्ध भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है.
दो प्रदेशों में उलझा हत्या का प्रकरण
यह प्रकरण मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस के बीच विगत 9 माह से एक पहेली बना हुआ है. मृतका के भाई द्वारा आवेदन पत्र में जिन तथ्यों का उल्लेख किया गया है वे अत्यंत गंभीर हैं. मृतका भारतीय जनता पार्टी की चंदेरी मण्डल की महामंत्री के पद पर थी. शिकायत पत्र के साथ उसके फोन की काॅल डिटेल्स संलग्न है. मृत्यु के पहले उसकी 6 मोबाइल नंबर पर बात हुई है. जिनमें एकनम्बर पर 86 बार, दूसरे नम्बर पर 40 और तीसरे नम्बर पर 44 बार बात हुई है. यह भी जांच का विषय है कि यह नंबर किस व्यक्ति के नाम पर है तथा इसका उपयोग किसके द्वारा किया जा रहा है?
मृतिका के भाई राजभान ने बताई पूरी आपबीती
राजभान यादव ने बताया कि ''हम चार बहन और एक भाई हैं. जिसमें ममता सबसे छोटी बहन थी. वह रमापति द्विवेदी, निवासी ग्राम बड़ोखर, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश से अपनी उधारी के सात लाख रूपये लेने के लिये यूपी गई थी. घर से जाते समय उसके पास आईफोन, दो पैन ड्राईव, एक वीवो फोन, तीन तौला सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठियां, एक सोने का ब्रेसलेट, पंद्रह हजार रूपये नकद और एक काले रंग का बैग भी था. जिसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है.''