जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता दूसरे राज्यों में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देने में जुटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज तीन दिवसीय गुजरात और मध्यप्रदेश के दौरे पर रवाना हुए. गुजरात के अहमदाबाद में दो सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रात में प्रवासी राजस्थानियों की बैठक लेंगे. इसके बाद 4 मई को मध्यप्रदेश में वे दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
अशोक गहलोत के कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, गहलोत गुरुवार सुबह जयपुर से रवाना होकर अहमदाबाद पहुंचेंगे. वे गुजरात पीसीसी में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद गुजरात ईस्ट और वेस्ट सीट पर 7 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अशोक गहलोत रात को प्रवासी राजस्थानियों की बैठक भी लेंगे. वे 3 मई को गुजरात से मध्यप्रदेश पहुंचेंगे. अगले दिन 4 मई को मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट के चाचौरा और सारंगपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से वे इंदौर आकर रात को जयपुर पहुंचेंगे.