राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्टिव मोड में अशोक गहलोत, एलिवटेड रोड का लिया फीड बैक, नए आवास के फोन नंबर किए जारी - Ashok Gehlot meet nitin gadkari

जोधपुर में एलिवेटेड रोड की घोषणा को करीब दो साल बीत जाने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और एलिवेटेड रोड को लेकर उनसे बातचीत की.

एक्टिव मोड में अशोक गहलोत
एक्टिव मोड में अशोक गहलोत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 1:28 PM IST

जोधपुर. शहर के लिए एलिवेटेड रोड की घोषणा हुए करीब दो साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक इसका शिलान्यास नहीं हुआ है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत इसको लेकर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की और एलिवेटेड रोड को लेकर उनसे बातचीत की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि नितिन गडकरी ने उन्हें जानकारी दी है कि एलिवेटेड रोड की डीपीआर का अंतिम परीक्षण चल रहा है.

कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क के लिए नंबर जारी :अशोक गहलोतसीएम हाउस से 49 सिविल लाइन में हाल ही में शिफ्ट हुए हैं. सीएम रहते हुए व्यस्तता के चलते कार्यकर्ताओं का गहलोत से मिलना काफी परेशानी भरा होता था. अब गहलोत ने कार्यकर्ताओं से जुड़े रहने के लिए अपने आवास के लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं. गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने नए आवास के फोन नंबर पोस्ट करते हुए लिखा कि "मेरे से मिलने और अपॉइंटमेंट लेने के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं."

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले गहलोत, जोधपुर एलिवेटेड रोड को लेकर कही यह बात

जोधपुर प्रत्याशी के लिए भाग दौड़ :अशोक गहलोत के लिए इस बार यहां दो सीटों पर ज्यादा ध्यान होगा. जोधपुर उनकी पूर्व सीट है, यहां दमदार उम्मीदवार उतारने का प्रयास है. इसके अलावा उनके बेटे वैभव गहलोत भी जालौर-सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों की माने तो अगर गहलोत की चली तो इस बार जोधपुर लोकसभा सीट पर नया चेहरा मैदान में आ सकता हैं, जो शेखावत को चुनौती दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details