झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamtara Train Accident: आसनसोल डीआरएम ने कहा- घटना की होगी पूरी जांच, हादसे में दो लोगों की हुई है मौत

Asansol DRM Chetna Nand Singh. जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर आसनसोल डीआरएम चेतना नंद सिंह ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. बता दें कि जामताड़ा में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 8:19 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:08 PM IST

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल डीआरएम चेतना नंद सिंह

जामताड़ा:जिले के विद्यासागर और कालाझरिया के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. रेलवे के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मरने वालों में से एक की पहचान सिकंदर नाम के युवक बताया जा रहा है, जो झाझा का रहने वाला था और बेंगलुरु जा रहा था. दूसरे का पता नहीं चल पाया है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल डीआरएम चेतना नंद सिंह ने दुख प्रकट किया. उन्होंने बताया कि यह हादसा बुधवार रात 7 बजकर 10 मिनट के आसपास हुई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि इसमें कोई अन्य घायल नहीं हुआ है.

डीआरएम ने बताया कि भागलपुर से यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस को चिंगारी निकलने के शक में रोका गया था. डीआरएम ने बताया कि अंग एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड ने जांच की तो सबकुछ ठीक था, जिसके बाद उसे रवाना कर दिया गया. डीआरएम ने बताया कि उसी वक्त दूसरी लाइन पर धनबाद आसनसोल पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी, जिसकी चपेट में दो लोग आ गए. उन्होंने बताया कि जब इस बाबत पैसेंजर ड्राइवर से पूछा गया तो उसने कहा कि वो गोलाई में सीटी देते हुए आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

डीआरएम चेतना नंद सिंह ने बताया कि घटना की जांच के तुरंत एक टीम बनाई गई है, गुरुवार सुबह से हेडक्वार्टर की टीम भी घटना की जांच करेगी. इस बाबत रेलवे बोर्ड के बड़े अधिकारियों से भी बात हुई है. घटना की पूरी जांच की जाएगी. खानापूर्ति नहीं की जाएगी. किस और किनके वजह से यह दुखद घटना घटी है, इसकी जांच होगी, साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि आगे से ऐसी गलती ना हो. डीआरएम ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

डीआरएम ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के बाद उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले यह खबर आई कि 12 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए है, यह गलत है. इस तरह से अफवाह नहीं फैलाना चाहिए यह बहुत ही गलत है.

बता दें कि बुधवार हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन समेत तमाम लोगों ने संवेदना प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है. बता दें इस हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए परिचालन को रोक दिया गया था, जिसे बाद में शुरू कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः

जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

Last Updated : Feb 29, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details