चित्तौड़गढ़. मौसम विभाग ने इस बार मानसून में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं. इसे देखते हुए कृषि विभाग ने अपने खरीफ फसलों की बुवाई के लक्ष्य में मामूली बढ़ोतरी की गई है. अच्छी बारिश के आसार को देखते हुए मक्का की बुवाई में वृद्धि की गई. हालांकि सोयाबीन को लेकर भी विभाग की उम्मीदें परवान पर हैं. मक्का के बाद सर्वाधिक बोई जाने वाली फसल सोयाबीन ही रहेगी. फिलहाल, कृषि विभाग की नजरें आगामी मानसून पर टिकी है.
बुआई में सोयाबीन दूसरे स्थान पर: कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 के बुवाई लक्ष्य में मक्का टॉप पर है. विभाग द्वारा कल 325810 हेक्टर बुआई का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से 146000 हेक्टर में मक्का की बुवाई का है, जो वर्ष 2023 के मुकाबले 95 हेक्टर अधिक है. विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस बार विभाग द्वारा सोयाबीन की बुवाई का लक्ष्य भी बढ़ाया गया. इसके अंतर्गत इस मानसून में 1 लाख 8200 हेक्टर में सोयाबीन की बुवाई की जानी है. जबकि गत वर्ष 108199 हेक्टर में बुआई की गई थी. इस प्रकार गत वर्ष के बराबर ही सोयाबीन की बुवाई होगी.
पढ़ें:मानसून ने पकड़ी गति, खरीफ की बुआई में तेजी की उम्मीद - Monsoon Picks Up Momentum
अन्य फसलों का रकबा भी बढ़ाया: कृषि विभाग द्वारा अच्छे मानसून की संभावना में अन्य फसलों का रकबा भी बढ़ाया गया है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार जागा के अनुसार दलहनी फसलों में मूंग का लक्ष्य 275 हेक्टर किया गया, जोकि पिछले साल 254 हेक्टर था. इसी प्रकार उड़द का रकबा 7 हेक्टर बढ़ाते हुए 5800 कर दिया गया. मूंगफली के रकबे में भी इजाफा किया गया और गत वर्ष के मुकाबले 26 हेक्टर बढ़ाते हुए 33250 कर दिया गया. तिल की बुवाई 310 हेक्टर में होगी. ज्वार के रकबे में कटौती की गई है, जिसे 44 हेक्टर घटाते हुए 18000 कर दिया गया.