फरीदाबाद: आर्यन मिश्रा हत्याकांड का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. वीरवार को कम्युनिस्ट पार्टी की नेता और पोलिट ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात फरीदाबाद पहुंची और उन्होंने पिछले दिनों तस्कर समझकर 12वीं कक्षा के छात्र की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये पूरा मामला बड़ा ही गंभीर है. वृंदा करात ने कहा कि 30 किलोमीटर तक अपराधी एक बेकसूर का पीछा कर रहे हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी की नेता ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात: उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में वो दिखाई भी दे रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि पीछा करने वालों में कोई डर नहीं है. हैरत की बात ये है कि अवैध हथियारों से एक मासूम की हत्या कर दी जाती है. और यहां लोकल नेता या प्रशासन का कोई अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आता. वृंदा करात ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है. उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल: उन्होंने ये भी कहा कि कि ऐसे लोग गौ रक्षा के नाम पर करप्शन और स्वार्थ की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर उन्हें गोली चलाने का लाइसेंस किसने दिया? पीड़ित परिवार ने भी कहा किसी को भी गोली मारने का अधिकार क्यों दिया जा रहा है? गौ रक्षा के नाम पर ये लोग गुंडागर्दी करते हैं. हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गौ रक्षा के नाम पर किसी को गोली मार दी जाती है. वो भी शहर में पुलिस के रहते हुए. ये बहुत ही बड़ी शर्म की बात है.