दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरव‍िंदर स‍िंह लवली ने अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट्स के बायो में किया बदलाव, लिखा 'एक्स डीपीसीसी प्रेसिडेंट' - ARVINDER SINGH LOVELY RESIGN - ARVINDER SINGH LOVELY RESIGN

ARVINDER SINGH LOVELY RESIGN: अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को डीपीसीसी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद अपने सोशल मीडिया बायो में भी बदलाव कर लिया है.

ARVINDER SINGH LOVELY
ARVINDER SINGH LOVELY

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 28, 2024, 10:48 PM IST

नई द‍िल्‍ली:अरव‍िंदर स‍िंह लवली ने रव‍िवार सुबह द‍िल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे द‍िया. वहीं, दोपहर बाद उनके इस्‍तीफे को कांग्रेस आलाकमान की ओर से स्‍वीकार भी कर ल‍िया गया. इसकी जानकारी पार्टी के द‍िल्‍ली प्रभारी दीपक बावर‍िया की ओर से दी गई. इस्‍तीफा मंजूर होने के बाद अब अरव‍िंदर स‍िंह लवली ने अपने सभी सोशल मीड‍िया अकाउंट्स की प्रोफाइल को भी चेंज कर द‍िया है. उन्होंने अपने पद के साथ 'एक्‍स-प्रेज‍िडेंट' ल‍िख द‍िया है.

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष लवली ने करीब पौने नौ बजे सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक्स डीपीसीसी प्रेसिडेंट कर दिया है. साथ ही उन्होंने फेसबुक पर भी अपने पेज में बदलाव किया है और इंट्रो बॉक्स में एक्स प्रेसिडेंट मेंशन कर द‍िया है. गौरतलब है क‍ि अरव‍िंदर स‍िंह लवली ने रव‍िवार को अचानक अपने पद से इस्‍तीफा देकर सभी को चौंका द‍िया था. लवली की तरफ से चार पेज का एक पूरा कॉन्‍फ‍िडेंशल नोट इस्‍तीफे के तौर पर कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे को भेजा था.

यह भी पढ़ें-अरव‍िंदर स‍िंह लवली का इस्‍तीफा मंजूर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कही ये बातें

इसमें उन्‍होंने आम आदमी पार्टी से गठबंधन करने पर नाराजगी जताने से लेकर, प्रभारी दीपक बावर‍िया की कार्यशैली पर सवाल खड़े क‍िए थे. इससे पहले प्रभारी पर दुर्व्‍यवहार के आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान भी पार्टी छोड़ चुके हैं. हालांकि अरविंदर सिंह लवली की तरफ से पार्टी छोड़ने जैसी कोई बात अभी तक नहीं कही गई है.

ये भी पढ़ें-लवली का इस्‍तीफा मंजूर होने के बाद सि‍यासत हुई तेज, पूर्व मंत्री चौहान समेत कई द‍िग्‍गज कांग्रेसी खुलकर आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details