नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अब वोट खरीदने के लिए सोने की चेन बांट रही है. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 1-2 दिनों से खबरें आ रही हैं कि भाजपा के नेता सोने की चेन बांट रहे हैं. यह एक शर्मनाक कोशिश है, जिसमें वे दिल्ली के लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जो ये दे रहे हैं, वह सब ले लो, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना. हमारा वोट हीरे से भी ज्यादा कीमती है.
भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं :अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अब खुलकर कह रही है कि वे दिल्ली वालों को खरीद लेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता है कि दिल्ली की जनता बिकाऊ है. लेकिन इस बार दिल्लीवासी इन्हें सबक सिखाएंगे. भारत का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है और दिल्ली की जनता को खरीदने वाला धरती पर पैदा नहीं हुआ है.
अगर कोई कुछ बांटे तो उनका सामान ले लो :अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की अगर कोई सोने की चेन, पैसे, कंबल, साड़ी या अन्य सामान बांट रहा है, तो उसे ले लो. लेकिन अपना वोट किसी भी कीमत पर मत बिकने देना. जो लोग पैसे के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं, वे देश के गद्दार हैं. दिल्ली को इस बार दिखाना होगा कि यहां के लोग बिकाऊ नहीं हैं.