दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 'जमानत पर रोक' के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली, जानिए- क्या है वजह - Liquor Policy Scam - LIQUOR POLICY SCAM

सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले ने जमानत के आदेश में कई कमियां गिना दी हैं. मेरे मुवक्किल को सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है. हम इस याचिका को वापस लेकर नई याचिका दाखिल करना चाहते हैं. उसमें सभी बातों का उल्लेख किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी को नई याचिका दायर करने की इजाजत दी.

delhi news
सीएम केजरीवाल (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:58 PM IST

नई दिल्ली:जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है. बता दें कि केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी. ईडी की ओर से दी गईं दलीलों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत के आदेश को रोक दिया.

इस वजह से वापस ली याचिका
न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ को केजरीवाल के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि चूंकि उच्च न्यायालय ने 25 जून को पूरा आदेश दिया, इसलिए वह इस मामले में ठोस अपील दायर करना चाहते हैं.

सिंघवी ने पीठ को यह भी बताया कि मामले में हर दिन नए पहलू सामने आ रहे हैं. अब केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा, 'हम सभी जानकारी को रिकॉर्ड में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण अपील दायर करना चाहते हैं और हाईकोर्ट के 25 जून के आदेश को चुनौती देना चाहते हैं, जिसमें जमानत आदेश पर रोक लगा दी गई है.'

यह है मामला

  1. हाईकोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी थी.
  2. आप नेता को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
  3. निचली अदालत ने 20 जून को उन्हें नियमित जमानत दे दी थी.
  4. निचली अदालत ने जमानत के आदेश में कहा था कि प्रथम दृष्टया केजरीवाल का दोष साबित नहीं हुआ है.

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता हाईकोर्ट के 25 जून के आदेश को चुनौती देते हुए नई याचिका दाखिल करना चाहते हैं. उन्होंने वर्तमान याचिका को वापस लेने की इजाजत मांगी है. हम उन्हें ये इजाजत देते हैं.

बता दें कि हाईकोर्ट के स्टे लगाने के आदेश के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान सर्वोच्य न्यायलय ने कुछ अहम टिप्पणी की और मामले पर 26 जून को सुनवाई करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ ने मौखिक रूप से टिप्पणी की थी कि ED की स्थगन याचिका पर आदेश सुरक्षित रखते हुए केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने का हाईकोर्ट का तरीका 'असामान्य' था. सामान्यतः स्थगन आदेश सुनवाई के तुरंत बाद 'तत्काल' पारित किए जाते हैं. सुरक्षित नहीं रखा जाता.

ये भी पढ़ें:CBI ने भरी अदालत में किया दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार, 5 दिन की कस्टडी में लिया; कोर्ट रूम में केजरीवाल की बिगड़ गई थी तबीयत

Last Updated : Jun 26, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details