नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अचानक ऐसा ऐलान कर दिया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. इस पर प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई.
कैलाश गहलोत ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से सहमत हैं. अरविंद केजरीवाल ने लोगों का प्यार, सम्मान और आशीर्वाद कमाया है. अभी तक विधानसभा भंग करने की कोई बात नहीं हुई है.
वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पूरे विश्व में इस तरीके का उदाहरण आपको नहीं मिलेगा कि एक मुख्यमंत्री अदालत से बेल पाने के बाद खुद यह फैसला करता है कि अदालत ने तो मुझे बेल दे दी, लेकिन जनता जिस दिन मुझे अग्नि परीक्षा में पार उतारेगी, उस दिन इस कुर्सी पर बैठूंगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं इन आरोपों से काफी दुखी हूं. मैं जनता की अदालत में जाउंगा और कहूंगा कि अगर मैं ईमानदार हूं तो आप मुझे वोट दें और मुझे इस कुर्सी पर बैठाएं.
प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा