फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बल्लभगढ़ विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र फौजदार के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविंद्र फौजदार आपके बीच रहकर बहुत समाज सेवा करते हैं. आज उनके लिए वोट मांगने दिल्ली से आया हूं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने फर्जी केस में जेल में रखा. ये एक तरह से तपस्या थी.
केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) मुझे मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर तरह-तरह की यातनाएं दी. कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी थी, मैं शुगर का मरीज हूं. मुझे दिन में चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन की जरूरत है. कोर्ट के ऑर्डर के बाद इन्होंने मेरी दवाइयां शुरू की. पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे, लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा हरियाणा का हूं. ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते, आज थारा छोरा थारे बीच में है.
बल्लभगढ़ में किया चुनाव प्रचार: केजरीवाल ने कहा कि मेरे ऊपर भगवान की बहुत कृपा है, नहीं तो 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं जानता था. उन्होंने कहा हरियाणा के आपके इस बेटे ने पूरे देश और दुनिया में आपका नाम रोशन किया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. बीच में हरियाणा में भी मुझे सेवा करने का मौका दे दो. 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था, दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी, शानदार अस्पताल और स्कूल बनाए.